घर पर करे पार्लर जैसा नेल आर्ट
लड़कियों को सबकुछ पर्फेक्ट और स्टाइलिश चाहिए, नेल्स भी।
लेकिन अब स्टाइलिश नेल्स के लिए सलून जाने की जरुरत नही है, आप नाखूनों को घर पर ही स्टाइलिश लुक दे सकती है।
पॅालिश रिमूवर,टॅाप कोट, नेल पॅालिश,बेस कोट,और डॅाटिंग टूल या टूथपिक।
सामग्री
सबसे पहले नेल्स को साफ करे और पुरानी नेल पॅालिश को हटा दें।
नेल्स को अपनी पसंद का शेप दे और बेस कोट लगाएं।
उसके बाद अपनी पसंद का कलर लगाएं और सूखने दें।
अब विभिन्न आकर की डॅाटिंग टूल या टूथपिक से डाट्स बनाएं।
काले या अन्य रंग की नेल पॅालिश से फ्रेंस टिप्स बनाएं।
उसके बाद टॅाप कोट लगाना ना भूले ।
इसके बाद आपकी फैंसी नेल्स आर्ट तैयार है।