- विज्ञापन -
Home Astrology भारतीय जनता पार्टी को बुध और गुरु ग्रह बना रहे है विशेष

भारतीय जनता पार्टी को बुध और गुरु ग्रह बना रहे है विशेष

एस्ट्रो सुमित विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम चारो ओर लहरा रहा है और एक लंबे समय से bjp अपनी जगह बनाए हुए है। और किसी न किसी कारण से चर्चा मे भी बनी रहती है।

- विज्ञापन -

प्राप्त विवरण के अनुसरण bjp की स्थापना मिथुन लग्न व वृश्चिक राशि मे हुई है। मिथुन लग्न होने से bjp हमेशा से एक बुद्धिजीवियों की पार्टी रही है। बुध एक अच्छा वक्ता भी बनाता है इसलिए चाहे देख लीजिये पूर्व प्रधानमंत्री जी स्व अटल जी हो या वर्तमान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी हो एक श्रेष्ठ वक्ता है।बुध की स्थिति नवम भाव वृष नवमांश व तुला दशमांश मे है जोकि bjp को एक मात्र बड़ी पार्टी को बनाने का कार्य कर रहा है साथ ही नवम भाव धर्म व केतु के साथ होने से धर्म के प्रचार प्रसार व धर्म -आध्यात्म की उन्नति, साधु संतो की रक्षक पार्टी का काम कर रही है। दशमांश मे गुरु के साथ होनें से भगवा की स्थापना व किसी भगवा वस्त्र धारी व्यक्ति के नेतृत्व की भी ओर इशारा कर रहीं है।

बुध के नवमांश मे स्थिति के कारण ही जनता के हृदय मे निवास करने वाली व जनता की ही पार्टी बन रही है। द्वितीयेश चंद्र नवम अष्ट्म भाव कुम्भ नवमांश व ज्येष्ठा नक्षत्र मे है जोकि वाणी द्वारा ही विरोधियो को धाराशयी करने का कार्य करता है। चूकि मंगल की राशि है इसलिए ही पार्टी के नेताओ के द्वारा दिए जाने वाले बयानो मे शक्ति, जोश, ऊर्जा एवं आवेश रहता है। चन्द्रमा नीचस्थ होने के कारण विरोधियो को समाप्त करता है।तृतीय भाव मे सिंह राशि का शनि व राहु, गुरु मंगल की स्थिति साहस शौर्य व विरोधियो को धाराशायी करने मे सक्षम है।

ये भी पढ़े: सितारों के बंधन में गौतम अडानी: कुंडली में दिखते भविष्य के संकेत

पंचम भाव का स्वामी शुक्र व्यय मे निज राशि मे व वृश्चिक नवमांश मे है जोकि दशमांश मे षष्ठ भाव मे मीन राशि मे है जिसके प्रभाव से विरोधी धराशयी रहेंगे bjp के उच्च नेतृत्व के बुद्धि कौशल की चर्चाए देश के बाहर भी रहेगी।एवं सूर्य के नक्षत्र मे यशस्वी पार्टी बना रहा है।सप्तमेश दशमेश गुरु तृतीय भाव से बुध को देख रहा है जोकि जानता से प्यार दुलार, यश कीर्ति का कारण है व साथ ही बहुत बड़ी पार्टी के रूप मे उभार कर ला रहा है। शनि अष्टमेश दशमेश होकर तृतीय भाव धनु राशि मे बैठकर जनता का कारकत्व करता हुआ जनता के हित का कारक है जोकि दशमांश मे दशम भाव को देख रहा है ओर पार्टी को एक भारी भरकम बल वाली पार्टी बना रहा है। सूर्य दशम भाव पर मकर नवमांश व मिथुन दशमांश का है जोकि bjp को एक यशस्वी पार्टी बना रहा है। मंगल एकदशेश व अष्टमेश होकर वक्री है शनि के साथ है जिसके कारण bjp पर आरोप लगते रहेंगे लेकिन विरोधी कायम न रह सकेगे।

अभी वर्तमान मे 20-10-2028 तक चन्द्रमा की महादशा चल रही है चन्द्रमा जोकि वृश्चिक राशि मे होकर षष्ठ भाव मे विरोधियो को ध्वस्त करता रहेगा। भारतीय जनता पार्टी को बुध और गुरु ग्रह बना रहे है विशेष। अष्टकवर्ग मे लग्न मे 39 विन्दु सर्वश्रेष्ठ है जिसके प्रभाव से ही भारतीय जनता पार्टी एक प्रभावशाली पार्टी के रूप मे स्थापित हो गयी है।

Astro sumit vijayvergiy
Mob. 9910610461,7088840810

ये भी पढ़े: रोगों पर ग्रहों का प्रभाव: शनि, राहु और केतु ग्रहों के प्रभाव और स्वास्थ्य के लिए ज्योतिषीय उपाय

- विज्ञापन -
Exit mobile version