spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कार चलाने वालों के लिए क्यों जरूरी है ADAS, जानिए पूरी डिटेल

आज के समय मे बेहतरीन फीचर्स के साथ ही वाहनों की सुरक्षा भी कंपनियों की प्राथमिकता है। कार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नई नई तकनीक आ रही है जो वाहनों को Advanced Security प्रदान करती है। ऐसी ही तकनीक मे से एक है एडीएएस ,एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम। ये असिस्टेंट सिस्टम सड़क दुर्घटना सा बचाता है। इसके अंदर कई टेक्निक काम करती है जिससे आसपास चल रहे वाहन, पैदल चलने वाले यात्री , लेन से हटने और सामने से आने वाले वाहन की जानकारी ड्राइवर को मिलती रहती है। 

We are creating radar tech of the future, today. By tracking the distance, direction and relative velocity of objects in a dynamic environment, Uhnder’s S80 digital imaging radar- on-chip is a gamechanger for automated mobility.

To learn more: https://t.co/g3aUgBzlaM#ADAS pic.twitter.com/Z42nnEf8LO

— UhnderIndia (@UhnderIndia) August 1, 2022

क्या है ADAS? 

ADAS एक इंटेलिजेंट सिस्टम है जिससे वाहन सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों से दूरी बना के रखता और कार की रफ्तार अपने आप घटती बढ़ती रहती है। ये सिस्टम बहुत सारे सेंसर्स पर काम करता है। इसका सीधा कनेक्शन इंजन से होता है। कई बार ड्राइवर के ध्यान ना रहने पर खतरे से पहले अपने आप ही ब्रेक लग जाते है। 

लेन डिपार्चर वार्निंग 

लेन डिपार्चर वार्निंग तब अलर्ट भी देती है जब ड्राइवर वाहन चलाते समय सोने की स्थिति में आ जाता है या उसका ध्यान सड़क पर नहीं होता तब ये ड्राइवर को अल्रट करती है। कार के अगले हिस्से में लगा कैमरा लेन पर निगरानी रखता है और जब कार एक लेन छोड़कर दूसरी लेन में जाने लगती है तो इस तकनीक से ड्राइवर को अलर्ट जाता है। 

फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग सिस्टम

कई बार जब ड्राइवर को सामने से आने वाली टक्कर का ध्यान नही रहता  तब ये सिस्टम आगे से होने वाली टक्कर को भांप लेता है और ड्राइवर को इसकी जानकारी देता है। आधुनिक वाहनों में ये सिस्टम रडार तकनीक पर काम करता है और वार्निंग के बाद भी जब ड्राइवर कोई हरकत नहीं करता तो कार खुदी ही रुक जाती है इसके अलावा लेजर तकनीक की मदद से आगे चल रहे वाहन की रफ्तार अचानक कम होने पर भी ये सिस्टम अपने आप काम करने लगता है।

​Also Read: Baleno के नए मॉडल में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti Alto 800, देखें कीमत और दमदार फीचर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts