spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, बसों के किराये में होगी 30 फीसदी की कमी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बसो के किराये को लेकर बड़ा ऐलान किया है। गडकरी ने देश के सार्वजनिक परिवहनों के ढांचे में ईंधन का उपयोग कम करने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली से चलने वाले वाहनों का डीजल वाहनों के मुकाबले किराया 30 प्रतिशत कम हो सकता है। सोमवार को इंदौर में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूरे देश के राज्यों में सड़क परिवहन निगम डीजल से चलने के कारण कभी मुनाफे में नहीं आ सकते। 

‘देश में 50,000 बिजली चालित बसें चलाने की योजना’

उन्होंने कहा,‘मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बोल रहा हूं कि बिजली से चलने वाली वातानुकूलित बस के यात्री टिकट डीजल से चलने वाली बस के मुकाबले 30 प्रतिशत तक आसानी से सस्ते हो सकते है।’ नितिन गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार पूरे देश में 50,000 बिजली चालित बसें चलाने की योजना पर आगे बढ़ रही है। गडकरी ने कहा, ‘हमें देश के परिवहन तंत्र को दूरदर्शी सोच के साथ बदलने की जरूरत है। गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल के बजाय बिजली, ग्रीन हाइड्रोजन, एथनॉल, बायो-सीएनजी और बायो-एलएनजी सरीखे सस्ते ईंधनों के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ‘ गडकरी ने यह भी कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के निर्माण कार्यों की लागत अत्याधुनिक तकनीक की मदद से कम करनी बहुत जरूरी है, लेकिन पूरे सरकारी तंत्र को इसकी आदत ही नहीं है।”

 MP में 2,300 करोड़ रुपये की पांच सड़क परियोजनाओं की रखी नींव

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राजनेताओं को 50 साल आगे का सोचना चाहिए क्योंकि कई सरकारी अधिकारी महज पैच वर्क (किसी समस्या को तात्कालिक तौर पर सुलझाना) करते हैं।  वे केवल आज के काम के बारे में सोचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में उनका तबादला हो जाएगा।” गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश में 2,300 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच सड़क परियोजनाओं की नींव रखी। अधिकारियों के मुताबिक, इन परियोजनाओं से महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों से मध्यप्रदेश के सड़क संपर्क में सुधार होगा तथा रोजगार व निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांग पर गडकरी ने इंदौर, भोपाल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, खंडवा, धार, छतरपुर और विदिशा में कुल 20 फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी की घोषणा भी की। गडकरी ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से अब तक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय मध्यप्रदेश के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत कर चुका है और 2024 समाप्त होने के पहले यह आंकड़ा बढ़कर चार लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा था  कि अगले 1 साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी।  यह खबर कार और बाइक चलाने वालों को बहुत ही सुकून देने वाली है।  दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और हरित ईंधन में तेजी से प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत कम हो जाएगी।

Also Read: आप भी अपने दांतों के नीचे उंगलियां दबाओगे, 50 रुपए के नोट के बदले 4 लाख मिल रहे हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts