spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मार्केट में धमाल मचाने को तैयार Tata Motors, 180 किलोमीटर की रेंज वाली Electric Bike की डिलीवरी शुरू

Kratos and Kratos R Electric Bike: टाटा मोटर्स की पुणे में स्थित टू-व्हीलर स्टार्ट अप ने इस साल जनवरी से इलेक्ट्रिक बाइक लांच की है जिसमें Kratos और Kratos R Electric Bike शामिल है। इन बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये से 1.23 लाख रुपये है। कंपनी ने इन बाइक्स की शिपिंग शुरु कर दी है, हालांकि इनकी डिलीवरी अप्रैल से शुरु होने वाली थी किंतु किसी कारण हो नही पायी। कंपनी ने अभी तक Kratos और Kratos R की 20 यूनिट की ही शिपिंग की है। टाटा मोटर्स ने सभी इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के महाराष्ट्र और पुणे के मुख्यालयों में डिलीवर कर दिया है। फिलहाल कंपनी अपने प्रोडक्ट पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई,अहमदाबाद और दिल्ली में ही सेल करती है। अब कंपनी योजना बना रही है कि देश के अन्य शहरों में भी अपने प्रोडक्ट लांच कर सकें। 

दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स में 4 KWH लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है

Tata Motors का ये मॉडल टार्क क्रेटोस 7.5 किलोवाट के इलेक्ट्रिक मोटर से चलता है। यह मोटर 5.36 एचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं, क्रेटोस आर की बात करें तो इसमें 9 किलोवाट का मोटर लगा है जो। एचपी की पावर जेनरेट करता है। दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स में 4 KWH लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक बार में चार्ज होने पर 180 किमी तक चल सकती है। 

एक घंटे में फुल चार्ज 

यह बाइक एक घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। दोनों बाइक्स में इको, सिटी और स्पोर्ट  तीन राइडिंग मोड भी दिए है। इन ड्राइविंग मोड्स मे 120 किलोमीटर रेंज देती है। कंपनी ने कहा कि दोनों बाइक्स को रेगुलर चार्जर से 4से 5 घंटे में फुल चार्जर हो जाती है। क्रेटोस आर में फास्ट चार्ज के साथ एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। क्रेटोस और क्रेटोस आर के फीचर्स की बात करे तो इनमें कई एडवांस फीचर है जैसे- जियों फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फीचर, मोटर लोक असिस्ट , क्रैश अलर्ट , वेकेशन मोड, ट्रैक मोड एनालिसिस और स्मार्ट चार्ज एनालिसिस शामिल है।

Also Read: लॉन्च हुई 2022 Hero Super Splendor Canvas Edition बाइक, लुक और फीचर्स हैं दमदार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts