- विज्ञापन -
Home Auto यामाहा ने इस EV Scooter कंपनी से मिलाया हाथ, अब होगा तहलका,...

यामाहा ने इस EV Scooter कंपनी से मिलाया हाथ, अब होगा तहलका, जानें लॉन्च होने वाले इस सस्ते स्कूटर की डिटेल

River Indie सामान्य चार्जर से केवल पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। हाई परफॉमेंस के लिए इसमें 6700 पावर की मोटर दी गई है।

River Indie
River Indie

Yamaha River Mobility Funding: यामाहा अपने स्टाइलिश टू व्हीलर के लिए जाना जाता है। अब कंपनी ने नए ईवी के लिए स्टार्टअप कंपनी रिवर मोबिलिटी से हाथ मिलाया है। रिवर ने Yamaha Motor के जरिए 335 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे रिवर मोबिलिटी देश भर में डिस्ट्रीब्यूशन, सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों की नई सीरीज लॉन्च करेगी।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

महज 3 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी रिवर 2030 तक नए स्कूटर पेश करेगी। फिलहाल बाजार में मौजूद River Indie स्कूटर शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो महज 3 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। इस स्कूटर में 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज दी गई है, जिससे इसमें ज्यादा सामान रखकर सफर किया जाता है। स्कूटर में of 90 km/hr की टॉप स्पीड है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 km तक चलता है

यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 km तक चलता है। River Indie सामान्य चार्जर से केवल पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। हाई परफॉमेंस के लिए इसमें 6700 पावर की मोटर दी गई है। फिलहाल इसमें केवल एक वेरिएंट ही आता है। स्कूटर में 6.7kW की बैटरी पावर मिली है। स्कूटर में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इसके लुक्स का बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version