spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापानी मोटर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा आने वाले 16 अगस्त को अपनी आलीशान और दमदार फीचर्स वाली Toyota Urban Cruiser Hyryder को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। जुलाई के पहले हफ्ते में टोयोटा ने खरीदारों के लिए इस कार की एक झलक दिखाई थी और अब इसे जल्द ही लाॅन्च किया जाएगा। इस luxury car का निर्माण कर्नाटक के बिदादी में स्थित कंपनी के प्लांट में किया जाएगा और आप इसे मात्र 25 हज़ार रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर आसानी के साथ बुक कर सकते हैं। वहीं, खबर है कि Toyota Urban Cruiser Hyryder का प्रोडक्शन भी अगले महीने से शुरू कर दिया है। 

#CWPhotos The new Maruti Grand Vitara has been unveiled ahead of its launch that is slated to take place later this year. The mid-size SUV, which rivals the Kia Seltos,Tata Harrier, and MG Astor, is based on the same platform that underpins the Toyota Urban Cruiser Hyryder.#Car pic.twitter.com/0f8LTCTHgZ

— CarWale (@CarWale) July 22, 2022

Also Read:Citroen C3 vs TATA Punch: ₹10 लाख के बजट में मिल रही है सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच कार
 

लेटेस्ट फीचर्स से पूरी तरह लैस है Toyota Urban Cruiser Hyryder

Hyryder के फीचर्स की बात की जाए तो Toyota ने इसके लेटेस्ट फीचर्स को और भी शानदार तरीके से बनाया है। इस कार में आपको Apple Carplay और एंड्रॉयड ऑटो के साथ Touch Screen Infotainment System, पावर ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360.डिग्री कैमरा जैसे Features को भी जोड़ा है। वहीं,  बड़ा बोनट, क्रोम स्ट्रिप, स्प्लिट LED डीआरएल के साथ Dual Tone Finish मिलता है। 

Mid Size SUV 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के आसपास होगा

Toyota कंपनी ने कार की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसका Mid Size SUV 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के आसपास होगा। गौरतलब है कि Toyota कंपनी की इस शानदार कार की सीधे टक्कर जैसी Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq, MG Astor और Nissan Kick  धमाकेदार गाड़ियों संग होती है और भारत में ग्राहक इस लग्जरी कार को भी खरीदना सबसे ज्यादा पंसद करते हैं।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts