- विज्ञापन -
Home Auto अनोखे एडवेंचर ट्रिप पर निकले तीन दोस्त; 23 साल पुरानी कार में...

अनोखे एडवेंचर ट्रिप पर निकले तीन दोस्त; 23 साल पुरानी कार में 20 देशों को पार कर पहुंचेंगे भारत

- विज्ञापन -

ऑकलैंड (न्‍यूजीलैंड) निवासी तीन दोस्तों ने स्कॉटलैंड से अपनी एक अनोखी यात्रा की शुरुआत कर सभी को चौंका दिया है। एडवेंचर के शौकीन इन तीनों दोस्तों ने 23 साल पुरानी Mazda कार में सफर कर इतिहास बनाने की ठान ली है। दरअसल, इन तीनों दोस्तों ने स्कॉटलैंड से यात्रा शुरू की और इनका इरादा 20 देशों को पार कर तकरीबन 15,000 किलोमीटर की दूरी तय कर इंडिया पहुंचने का है। इंग्लैंड में जन्मे इन तीनों दोस्तों के नाम डेनियल पैटर्न (22), जोए फिशर (23) और कैलम किस्‍टन (22) है और यह फिलहाल न्यूजीलैंड में रहते हैं। जिस कार में यह अपने इस अनोखे एडवेंचर ट्रिप को इंजॉय कर रहे हैं वह कार उन्होंने तकरीबन ₹100000 में खरीदी है और इस कार में AC भी नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Kiwis Don’t Fly – Scotland to India Rally (@kiwisdontfly)

जिंदगी में इससे बड़ा एडवेंचर हो ही नहीं सकता: डेनियल पैटर्न

अपनी इस अनोखी यात्रा को यादगार बनाने के लिए इन तीनों दोस्तों ने इसकी शुरुआत 11 जुलाई सी की और अपनी इस यात्रा को भरपूर इंजॉय करते हुए डेनियल पैटर्न ने बताया कि, “हमें नहीं लगता हमारी उम्र के किसी भी शख्‍स ने ऐसा किया होगा। जिंदगी में इससे बड़ा एडवेंचर हो ही नहीं सकता, ये थोड़ा बेवकूफी भरा जरूर है लेकिन ये ताउम्र याद रहेगा। डेनियल ने कहा, “उन्हें बाहर घूमना, कैम्‍पिंग करना और एडवेंचर ट्रिप पर जाना हमेशा अच्छा लग रहा है।”  इस साल जून में ये तीनों इंग्‍लैंड गए थे, लीड्स से इन लोगों ने कार डीलर से Mazda कार खरीदी थी। डेनियल ने अनुमान लगाया कि इस यात्रा पर उनका करीब 15 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इसमें तेल, खाना, कार सर्विस, वीजा, कपड़े की धुलाई, मोबाइल डाटा आदि शामिल है. हालांकि, तीनों ही लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे बचाना चाहते हैं।

अब तक करीब 9 देशों की यात्रा कर चुके हैं: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के हर पड़ाव को पार करते हुए तीनों दोस्त अब तक करीब 9 देशों की यात्रा कर चुके हैं इनमें यूके, फ्रांस, बेल्जियम, लक्जमबर्ग, जर्मनी, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया और क्रोएशिया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अपनी इस अनोखी यात्रा की शुरुआत जब इन लोगों ने की थी तब यह 3:30 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुके थे। डेनियल पैटर्न ने कहा, “जिन देशों से वो गुजरे, वहां के लोगों से बात करना बहुत ही खास होता है क्‍योंकि वे लोग अपने देश के बारे में कई बातें बताते हैं।कई बार तो जीपीएस नेविगेशन बंद कर देते हैं। ऐसे में हम ऐसी जगह पहुंचते हैं जहां कोई भी नहीं होता है, ये काफी रोमांचकारी होता है।” आपको बता दें कि अब फिलहाल यह लोग क्रोशिया में है और यहां इन्होंने पार्किंग में ही अपनी कार में रात गुजारी है।

 इन देशों से होते हुए पहुंचेंगे भारत

यूज रिपोर्ट के अुनसार, अब इन तीनों का अगला पड़ाव बोस्निया और हर्जेगोविना है। इसके बाद ये तीनों अपनी कार से मोंटेनेग्रो, अल्बानिया, ग्रीस, तुर्की, जॉर्जिया, अजरबैजान, ईरान और पाकिस्तान को पार कर भारत पहुंचेंगे।

Also Read: First Aid Box On Travel: यात्रा करते समय न भूलें फर्स्ट एड बॉक्स, एमरजेंसी में आएगा काम

- विज्ञापन -
Exit mobile version