- विज्ञापन -
Home Auto आउटगोइंग मॉडल लुक में दमदार फीचर्स के साथ Hero Xtreme160R हुई लॉन्च, कीमत ₹1.20 लाख

आउटगोइंग मॉडल लुक में दमदार फीचर्स के साथ Hero Xtreme160R हुई लॉन्च, कीमत ₹1.20 लाख

- विज्ञापन -

Hero Xtreme160R: आटोमोबाइल कंपनी हीरो भारतीय बाजार में एक नई बाइक Hero Xtreme160R लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.17 लाख रुपये है। कंपनी ये बाइक तीन वेरिएंट के साथ बाजार में ला रही है जिसमें सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टील्थ एडिशन शामिल है। बाइक की खासियत के बारें में बात करें तो Hero Xtreme 160R डुअल डिस्क के साथ इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। वहीं, स्टील्थ एडिशन की कीमत 1.22 लाख रुपये है।

#BWNews Hero MotoCorp has updated the #Xtreme160R with new features for 2022. For starters, the latest iteration of the Xtreme 160R gets a new gear-position indicator on the dashboard.
Get more details: https://t.co/E6rLVL7RsF#BikeNews #heromotocorp #heroxtreme160r pic.twitter.com/96ktRzYfhE

— BikeWale (@BikeWale) July 27, 2022

Muscular Fuel Tank और ट्यूबलर डायमंड फ्रेम

हीरो की इस बाइक का डिजाइन और चंकी ग्रैब रेल्स को छोड़कर ये हीरो एक्सट्रीम 160 आर बिल्कुल आउटगोइंग मॉडल की तरह दिखती है। इसमे ट्यूबलर डायमंड फ्रेम ला हुआ है साथ ही इसमें एक Muscular Fuel Tank, सिंगल-पॉड एलईडी हेडलाइट्स और चौड़ा हैंडलबार लगा हुआ है। Hero Xtreme160R मॉडल के इंजन की बात करें तो इसमें 163-सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8,500-आरपीएम की पावर और 6,500-आरपीएम पर 14एन एम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 Speed Gearbox लगे है। हीरो के इस मॉडल के पहियों की बात करे तो इसमे 100/80 और 130/70 सेक्शन फ्रंट और रियर टायर के साथ 17 इंच के पहिये  दिये गए है। 

Change the gear. Show your dare. The new Hero Xtreme 160R 2022 Edition, now with the new Gear Position Indicator.
Go Boom. Go Xtreme. #Xtreme160R2022Edition #GearPositionIndicator #XtremeReloaded #GoBoom #GoBoomGoXtreme #Xtreme160R #HeroMotoCorp pic.twitter.com/dIiu4wNgrU

— J S Fourwheel Hero (@JS4WheelHero) July 27, 2022

Dual Disc Model का वजन 139.5 किलोग्राम

Hero Xtreme160R  के कलर की बात की जाए तो कंपनी इसे 5 कलर में पेश करेगी। इन कलर्स में स्टील्थ एडिशन ब्लैक,  पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू,स्पोर्ट्स रेड और रेड एंड व्हाइट शामिल है। एक्सट्रीम 160आर के सिंगल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वेट 138.5 किलोग्राम है वहीं, डुअल डिस्क मॉडल का वजन 139.5 किलोग्राम है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है।  इसमें सिंगल-पॉड हेडलैंप यूनिट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, वेलकम मैसेज के साथ इनवर्टेड एलसीडी कंसोल और एडजस्टेबल 5 लेवल ब्राइटनेस, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, ऑटो सेल टेक और यूएसबी चार्जर इस बाइक में भी दिया है।

Also Read: 7 अगस्त को बाजार में दस्तक देगी Royal Enfield Hunter 350; जानिए फीचर्स और कीमत

- विज्ञापन -
Exit mobile version