- विज्ञापन -
Home Auto कार के अंदर बैठकर दबाया Horn बटन तो भरना होगा हज़ारों का...

कार के अंदर बैठकर दबाया Horn बटन तो भरना होगा हज़ारों का जुर्माना, जानें नई गाइडलाइन्स

- विज्ञापन -

Traffic Rules: अभी तक आपने सुना होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, हेलमेट के बिना हजारों रुपये का चालान भरना पड़ सकता है लेकिन अब हॉर्न बजाने पर भी आपका चालान हो सकता है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति यातायात के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उसका चालान भी किया जा सकता है, कई बार तो यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर जेल भी हो सकती है। अब आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि हॉर्न बजाने पर भी आपका चालान हो सकता है। 

लोग बेवजह बजाते है हॉर्न 

हमारे देश में हार्न बजाने के कारण ध्वनि प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। ट्रैफिक में खड़े होने पर ज्यादातर लोग बेवजह हॉर्न बजाते रहते है जिससे कहीं न कहीं हमें नुकसान होता है।  कई बार तो वे ऐसी जगहों पर हॉर्न बजाते रहते है, जहां हॉर्न बजाने पर प्रतिबंध हो। अब आप भी जान लें कि बेवजह हॉर्न बजाना आपको भी भारी पड़ सकता है जिसके लिए आपको हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप भी गाड़ी या बाइक चलाते समय हॉर्न बजाते है तो ध्यान रहें कि ऐसी जगहों पर हार्न ना बजाए जहां हॉर्न पर प्रतिबंध हो। 

कई शहरों में हॉर्न बजाना मना है

दरअसल, देश के कई शहरों में ऐसी जगह है जहां हॉर्न बजाना मना है। ऐसी जगहों को अंग्रेजी में ‘नो हॉर्न जोन’ कहा जाता है, तो जब भी आप नो हॉर्न का साइन या बोर्ड कही देखें तो ध्यान रहें हॉर्न ना बजाए वरना आपकी छोटी सी भूल आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। देश के अलग अलग-अलग शहरों में जुर्माने की राशि अलग-अलग हो सकती है। इस तरह का कदम बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए उठायें गए है। अब आपको भी यातायात के नियमों के साथ ही नो हॉर्न प्लेस का भी ध्यान करना होगा।

Also Read: Jawa VS Honda Hness CB 350 : 2 लाख की रेंज में कौन है हर मामले में ज्यादा बेहतर Cruiser बाइक, जानें सबकुछ

- विज्ञापन -
Exit mobile version