spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

डिफरेंट और कम दाम में मिल रहा Toyota Fortuner का ये वेरिएंट, जानें शुरुआती कीमत

Toyota: टोयोटा फॉरच्यूनर ये कार अपनी ज्यादा कीमत की वजह से खास वर्ग में ही देखी जाती है। इसकी कीमत इतनी महंगी है कि मिडिल क्लास इसके बारे में सोच भी नहीं सकता। इस कार का अपना ही एक स्टेटस है और हर कोई इसको एफर्ट नहीं कर सकता। इसके टॉप वेरिएंट लगभग 50 लाख रुपये तक हैं लेकिन इसके Base Variant की कीमत कुछ कम है। आज हम Toyota के कुछ खास Variant के बारे में बताएंगे। Toyota के सबसे कम कीमत वाले वेरिएंट की बात करें तो ये Toyota Fortuner (2.7L)4×2 MT पेट्रोल है। इस वेरिएंट वाली टोयोटा की कीमत 32,40,000 रुपये है। टोयोटा के दूसरे सबसे सस्ते वेरिएंट (2.7L) 4×2 AT की कीमत 33,99,000 रुपये है। इसके पेट्रोल में केवल दो ही वेरिएंट है। इसके बाद टोयोटा के डीजल वेरिएंट आते हैं। डीजल वेरिएंट में सबसे कम कीमत 34,90,000 से शुरू है इसके बाद GR-S ( 2.8L) 4X4 AT सबसे टॉप वेरिएंट में 49,57,000 रुपये की है। 

टोयोटा फॉरच्यूनर का बेस वेरिएंट को आप 12.40 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते है। वहीं, 8 फीसदी की ब्याज दर पर 20 लाख का ओटो लोन 7 साल के लिए ले सकते है लेकिन इसकी ईएमआई 31,172 रुपये होगी। अगर आप 15 लाख का लोन लेते है तो ये ईएमआई 23,379 रुपये होगी। 

Toyota Fortuner के अलग-अलग Variant की कीमत 

(2.7L) 4×2 MT- ₹32.40 लाख
(2.7L) 4×2 AT- ₹33.99 लाख
(2.8L) 4×2 MT- ₹34.90 लाख
2.8L) 4×2 AT- ₹37.18 लाख
(2.8L) 4×4 MT- ₹38.54 लाख
(2.8L) 4X4 AT- ₹40.83 लाख
GR-S (2.8L) 4×4 AT- ₹49.57 लाख
टोयोटा के दो वेरिएंट पेट्रोल वाले है बाकि सब डीजल से चलने वाले है।

Also Read: SUV Hyundai Tucson: 4 अगस्त को लॉन्च होने जा रही आलीशान एसयूवी, प्री बुकिंग हुई शुरू; जानें फीचर्स और लुक

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts