- विज्ञापन -
Home Auto नंबर वन बनी Bajaj की यह शानदार बाइक, Hero Splendor की चमक...

नंबर वन बनी Bajaj की यह शानदार बाइक, Hero Splendor की चमक भी पड़ी फिकी, जानें फीचर्स व कीमत

- विज्ञापन -

Bajaj Boxer Motorcycle: भारतीय ऑटो बाजार में बजाज बाइक्स कंपनी एक जाना पहचाना नाम है जिसने अपनी बेहतरीन फीचर के साथ बहुत सी बाइक बाजार में लाॅन्च की है। ऐसा ही बजाज का एक मॉडल है बजाज बॉक्सर (Bajaj Boxer Motorcycle) जो कंपनी ने साल 2022 में ही लॉन्च की है। आपको बता दें मई 2022 में बजाज की ये बजाज बॉक्सर मॉडल ने टू व्हीलर की बिक्री में सभी को पीछे छोड़ दिया है। इस बाइक को ग्लोबल बाजार में भी बेचने के लिए पेश किया गया है। वही, इस बाइक ने हीरो होंडा की बाइक को भी पीछे छोड़ दिया है। 

बजाज के चार मॉडल टॉप 10 की लिस्ट में भी शामिल है, इससे पहले हीरो की स्प्लेंडर और होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) जैसी बाइक जो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल थी अब इन कंपनियों की बाइक्स भी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो चुकी है। आज हम आपको बजाज की टॉप-5 के बारे में बताते है जिनके फीचर और माइलेज के कारण ये बहुत डिमांड में है।

View this post on Instagram

A post shared by photographer bajaj boxer (@mymopedshow)

टॉप-5 बाइक

भारतीय ऑटो बजार में बजाज बॉक्सर मई 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही हैं। कंपनी ने बजाज बॉक्सर की मई 2022 के दौरान ही 85,282 यूनिट बेचीं है। वहीं, मई 2021 में  2022 की तुलना में कंपनी ने इसकी 104,240 यूनिट बेची थीं जबकि मई में इसका मार्केट शेयर भी 24.53 प्रतिशत तक रहा। मतलब पूरे एक चौथाई मार्केट शेयर होने के बाद भी इस बाइक का दबदबा देखने को मिला। बजाज बॉक्सर डिग्रोथ का सामना करने के बाद भी नंबर एक पर बनी हुई है। बजाज बॉक्सर के बाद टॉप 5 की लिस्ट में बजाज की TVS स्टार सिटी (TVS Star City Plus) दूसरे नंबर पर रही है। इसकी वार्षिक ग्रोथ की बात करे तो इस बाइक ने 2.13 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 64,210 यूनिट बेचीं है। 

तीसरे नंबर पर बजाज का पल्सर (Bajaj Pulsar) मॉडल है, जिसकी वार्षिक ग्रोथ 19.49 प्रतिशत रही है और इस बाइक की 24,303 यूनिट बिक चुकी है।  टॉप 5 की लिस्ट में चौथे नंबर पर है बजाज सिटी, इस बाइक की सालाना ग्रोथ 22.97 प्रतिशत रही और इस बाइक की 19,104 यूनिट बाजार में बेचीं गयी है। वहीं, पांचवे नंबर है TVS अपाचे ,इस बाइक को ईयरली 43.05 प्रतिशत की डिग्रोथ मिली जबकि इस बाइक की कुल 11,620 यूनिट बिकीं है। हीरो और होंडा की अच्छी मार्किट होने के बाद बजाज के सभी मॉडल ऑटो बजार में इन दोनों कंपनियों को पीछे छोड़ रहे है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version