- विज्ञापन -
Home Auto फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च;...

फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

- विज्ञापन -

Royal Enfield: भारत में गांव हो या शहर, पहाड़ हो या मैदान सब जगह राॅयल इनफिल्ड (Royal Enfield) को सबसे ज्यादा पंसद किया जाने लगा है। भारतीय युवाओं में इस को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है तो Royal Enfield को अगर आप भी पसन्द करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके नये मॉडल को क्रूज़र पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दे कि रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपने इन दोनों माॅडल के नाम Super meteor 650 और Royal Enfield Shortgun 650 रखे हैं और इन्हें जल्दी ही बड़े स्तर पर लाॅन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी लाॅन्चिंग की तारीखों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन इस साल की अंत इन्हें भारतीय मार्केट में लाॅन्च किया जा सकता है। 

View this post on Instagram

A post shared by Royal Enfield (@royalenfield)

Royal Enfield Shotgun 650 फीचर्स

 रोयल एनफील्ड शॉर्टगन 650 का लुक कुछ हद तक Harley Davidson की तरह दिखाई देगा और फीचर्स भी दमदार होंगे। Royal Enfield Shortgun 650 डाउन फ्रंट फोर्क्स, अलॉय व्हील्स, चंकीयर टायर्स, ट्रिपर नेविगेशन कंसोल और कुछ अन्य फीचर शामिल हैं। Royal Enfield Shotgun 650 में भी 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो Interceptor 650 और Continental GT 650 को पावर देता है. इस बाइक में भी 650 ट्विन्स की तरह 47.6PS और 52Nm की आउटपुट मिलने की उम्मीद है। इस बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।

Super meteor 650

रोयल एनफील्ड के इस माॅडल की बात की जाए तो इसके फीचर्स भी दमदार होंगे जिसमें सर्कुलर हेडलैंप, राउंड हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन, फॉरवर्ड फूट पेग्स, ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ही 19 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर व्हील होगी। 

Also Read: Honda Activa 6G: आपके बजट में फिट हाेगी यह स्कूटी, कीमत 70 हजार रुपये से भी कम

- विज्ञापन -
Exit mobile version