Car Care Tips: आजकल बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में कार को सेफ रखना बहुत जरूरी हो जाता है। आज के दौर में लोगों में कार का शौक बढ़ता जा रहा है। कुछ इसको स्टेटस से जोड़कर देखते है तो कुछ अपना रोजगार चलाने के लिए दोनों कही कंडीशन में कार की देखभाल जरूरी हो जाती है। कार के कुछ मालिक बरसात के मौसम में भी अपनी कार का ध्यान नहीं रखते, जैसे ही बरसात खत्म होती है तो पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ। अगर आपके पास भी कोई कार है तो आप ऐसी गलती बिल्कुल ना करें जिससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़े। Sedan, Hatchback या फिर SUV कार इनके रख-रखाव के बारे में जरूरी बातें आपको बताते है।
बरसात में खुले में पार्किंग न करें
अपनी कार को खुले में पार्किंग करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। बरसात में कई बार लगातार बारिश के कारण आपकी कार पानी में रहती है। ऐसे में कार के मेटल पार्ट्स में जंग लगने का डर रहता है। अगर आप अपनी कार खुले में खड़ी करते है तो उसके लिए एक वाटरप्रूफ कवर ले लें। कवर ऐसा हो जो नॉर्मल मैटेरियल से बना हुआ हो। हार्ड कवर से कई बार कार के शीशे या बॉडी पर स्कैच पड़ जाते है।
विंडो पर Sunroof लगाए
आजकल महंगी कारों में Sunroof साथ ही आता है जिससे बरसात में पानी विंडो के अंदर लीकेज ना हो। कई बार अचानक तेज बारिश होने के कारण कार के अंदर पानी जाने का डर रहता है जिससे पानी इंटीरियर में चला जाता है जो कार को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। कार के इंटीरियर में इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स होते है पानी लगते ही खराब हो जाते है। ऐसे में अपनी कार को पानी के संपर्क में आने से बचाना जरुरी हैं।
Also Read: TATA की शानदार कारों के लिए बिना झंझट के मिलेगा लोन, कंपनी ने Indian Bank से मिलाया हाथ