- विज्ञापन -
Home Auto बस 1 रुपये में 10 km चलती है यह Kinetic Luna, कीमत...

बस 1 रुपये में 10 km चलती है यह Kinetic Luna, कीमत भी 60 हजार से कम, जानें लोड क्षमता और शानदार फीचर्स

Kinetic e-Luna एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक चलती है। बाइक में बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें कम्फर्टेबल फुटपैग दिए गए हैं।

Kinetic e-Luna
Kinetic e-Luna

Kinetic E-Luna: लोगों को ऐसा टू व्हीलर चाहिए जिस पर वह भारी सामान रखकर सफर कर सके। व्यवसायिक और घरेलू यूज के लिए बाजार में एक हाई सेल ई बाइक है Kinetic E-Luna. कंपनी का दावा है कि यह हैवी लोड टू व्हीलर है और सिर्फ 1 रुपये के खर्च पर लगभग 10 किलोमीटर तक चलता है। इसमें आरामदायक चौड़ी सीट, सड़क पर चलाने और इसे कंट्रोल करने में आसानी हो इसके लिए कम वजन रखा गया है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज

इसमें दो किलोवाट की हैवी लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह पावरफुल बैटरी सड़क पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। Kinetic e-Luna एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक चलती है। बाइक में बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें कम्फर्टेबल फुटपैग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कम कीमत में मिल रहा ज्यादा

यह सामान्य चार्जन से करीब 4 घंटे में बड़े आसानी से चार्ज हो जाती है। बाजार में यह 59000 रुपये कीमत पर ऑफर की जा रही है। इसमें डुअल कलर मिलता है, ब्लैक लूना पर रेड की स्ट्रीट दी गई हैं। इसमें गोल लाइट इसके फ्रंट को अट्रैक्टिव बनाती है। लूना में आरामदायक और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। इसके रियर में डिजाइनर लाइट है। इसपर आप करीब 100 किलोवजन लेकर आसानी से जा सकते हो। मेट्रो सिटी और देहात में लूना की काफी मांग है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version