spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘बुलेट राजाओं’ के लिए रॉयल इनफिल्ड ला रही है Enfield Hunter 350; जानें फीचर्स और कीमत

Enfield Hunter 350: बुलेट अक्सर राॅयल्टी की पहचान मानी जाती है। बहुत लोग इसको स्टेटस के लिए भी पसन्द करते हैं। ऐसे ही उपभोक्ताओं के लिए राॅयल इनफिल्ड लेकर आ रही है Royal Enfield Hunter 350 मॉडल। इस मॉडल का छोटा स्विंग आर्म और इसका डिजाइन भी बहुत ही अलग तरह से किया गया है साथ ही इसमें Fuel tank भी मिलेगा। जो लोग बाइक राइड करते हैं उनके लिए ये बहुत ही अच्छी बाइक है क्योंकि इस बाइक की सीट को आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकतें हैं। बाइक के फीचर्स के बारे बात करें तो इसमें Tail lamps, handles and fenders भी अलग तरह के है और इसमें नया Rear Suspension Unit भी मिलेगा। इस बाइक की साइड में एक प्लास्टिक बॉक्स और एक कीट जाल और एक बैकरेस्ट एक्सेसरीज देखी जा सकती है।

Royal Enfield Hunter 350 दो वेरिएंट में आ सकती है

भारतीय बाजार की बात करें तो Royal Enfield Hunter 350 दो वेरिएंट में के साथ आ सकती है। अगर कीमत की बात करें तो भारत मे इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से लगाकर 1.7 लाख रुपये है लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कोई कीमत निर्धारित नहीं की है। राॅयल इनफिल्ड 2023 में बाजार में आएगी। इसके फीचर्स को लेकर बहुत सारे वीडियो भी वायरल हो रहे है जिनमें बुलेट के नये वर्जन को दिखाया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ ही फ्रंट डिस्क ब्रेक है और रियर ड्रम ब्रेक भी है। बाइक के बीच में एक फुटरेस्ट है जो लंबे सफर में सवारी को आराम देने मे मदद करेंगे।

Also Read: New Royal Enfield Meteor 350 और New Jawa में कौन सी बाइक बढ़ाएगी शान; जानें दोनों में अंतर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts