India Yamaha Motor: यमाहा मोटर कंपनी के Yamaha RX 100 का पुराना मॉडल लोगों को खूब पसन्द आया था। आज भी ये मॉडल कुछ लोगों के दिलों में बसा हुआ है। एक जमाने में इस मॉडल की काफी मांग हुआ करती थी। कभी Yamaha आज के जमाने की बुलेट की तरह पसंद की जाती थी। अब उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो यामाहा को पसन्द करते है क्योंकि कंपनी वही मॉडल नये इंजन और Advance Features के साथ दोबारा लांच करने वाली है।
Yamaha Motor India के चेयरमैन ईशीन शीहाना ने बताया है कि आने वाले समय में Yamaha RX 100 को नए अवतार में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए इंजन के साथ लाखों-करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स 100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।
#yamaharx100 The bike, which was first introduced in 1985 and continued to be produced until 1996, is being prepared to revive the RX100 legacy while still providing users of the RX100 with after-sales service.#yamaha #yamahaindia #yamaharx100 #rx100 #comingsoon #bikes #bike pic.twitter.com/zCzKmACetj
— automobileadda (@automobileadda) July 23, 2022
बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ वापस आएगी Yamaha RX 100
यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम RX100 को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें बीएस-6 इंजन हो सकते हैं। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है, जिसे संभव बनाने की कोशिश जारी है। हो सकता है कि इसे कुछ और नेमप्लेट के साथ साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दे कि भारत में यामाहा मोटर कंपनी ने यामाहा RX100 मॉडल वर्ष 1985 में लांच किया था। साल 1996 तक ही इस बाइक का प्रोडक्शन हुआ। इसके बाद यें आइकॉनिक बाइक भारत में बिकनी बंद हो गयी। वैसे तो बाइक लाखों लोगो के दिलों की धड़कन बन चुकी थी। हर गली मोहल्ले में ये बाइक देखने को मिल जाती थी। स्पीड और ईजी हैंडलिंग के कारण लोग इसे ज्यादा पसन्द करते थे। 90 के दशक की फिल्मों में भी ये बाइक खूब देखने को मिली। दोबारा फिर हम इस बाइक को देखने वाले है , क्योंकि एक बार फिर से ये भारत में Re-launch होने जा रही है।
Also Read: ‘बुलेट राजाओं’ के लिए रॉयल इनफिल्ड ला रही है Enfield Hunter 350; जानें फीचर्स और कीमत