- विज्ञापन -
Home Auto मात्र ₹30,000 में घर ले आइए Bajaj Pulsar NS200, इन तीन वेबसाइट्स...

मात्र ₹30,000 में घर ले आइए Bajaj Pulsar NS200, इन तीन वेबसाइट्स पर शुरू हुई बिक्री

- विज्ञापन -

Bajaj Pulsar NS200: बजाज पल्सर एनएस-200 बजाज कंपनी की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक का एग्रेसिव डिजाइन लोगो को बहुत पसन्द आता है। बजाज कंपनी इस बाइक में तेज रफ्तार के साथ ही पावरफुल इंजन भी दे रही है। पल्सर में आपको मॉडर्न फीचर भी देखने को मिलेंगे। भारत में इस बाइक की कीमत कंपनी ने  ₹1.40 लाख रखी है। इस पल्सर बाइक को कई आनॅलाइन वेबसाइट पर खरीदा और बेचा जा रहा है। 

View this post on Instagram

A post shared by @nakedhead_200

OLX, Quikr और Droom पर मिल रही बाइक

अगर आप भी इस बाइक का शौंक रखते हैं तो आप इसे Quikr वेबसाइट पर बड़ी अच्छी डील पर खरीद सकते हैं। इसके 2013 मॉडल को कंपनी ने ₹36,000 पर सेल के लिए निकाला है। वही, OLX (ओएलएक्स) की बात करें तो यहां भी ये बाइक बेस्ट डील पर मिल रही है। कंपनी ने इसके 2013 मॉडल की कीमत ₹31,999 सेल के लिए निर्धारित की है। डूरूम वेबसाइट पर पल्सर एनएस-200 के  2012 मॉडल को ₹30,000 की कीमत पर सेल के लिए निर्धारित किया है। तीनों वेबसाइट पर किसी प्रकार की कोई फायनेंस प्लान की सुविधा नही दे रही है। 

40.48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज

बजाज पल्सर एनएस-200 स्पोर्ट्स बाइक की खासियत की बात करें तो इसमें 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन कंपनी ने दिया है। इसका इंजन 24.5 पीएस की अधिकतम और 18.74 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। माइलेज की बात करें तो 40.48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ एआरएआई द्वारा प्रमाणित है। अगर भी पल्सर एनएस200खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी आनॅलाइन वेबसाइट पर जाकर सेल लिस्ट की गयी बाइक अपने बजट में खरीदयें।

Also Read: Royal Enfield के शौकीन हैं तो यहां मिल रही सस्ते दामों में चमचमाती बुलेट बाइक; जानें कीमत

- विज्ञापन -
Exit mobile version