spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मात्र 350 रुपये में कर सकते हैं अपनी Royal Enfield Bullet मॉडिफाई, जानें कैसे होगा संभव?

नई दिल्ली। रॉयल इनफिल्ड युवाओं की पंसदीदा बाइकों में से एक बाइक मनाती जाती है। आज लोग अपनी बाइकों को मॉडिफाई करवा रहे हैं यदि आप भी अपनी रॉयल इनफिल्ड को मॉडिफाई करवाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा। वैसे तो इनको मॉडिफाई करने के लिए देशभर में बहुत सी मेकर फर्म है जो बाइक को मॉडिफाई करती है मगर इसके लिए आपके पास ढ़ेर सारा पैसा होना चाहिए जिससे आप अपनी पसन्द से बाइक को बदलवा सकते हो। वहीं, अगर हम आपको ऐसा उपाय बताए जिससे आप कम खर्च में अपनी बाइक मॉडिफाई कर सकते है तो ये आपके लिए अच्छी खबर होगी। आपको सबसे कम कीमत में बाइक मॉडिफाई करने के वे तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने आप ये काम कर सकते हैं।

क्लासिक हैडलाइट और इंडिकेटर्स में बदलाव 

बुलेट के रॉयल इनफिल्ड मॉडल के क्लासिक हैडलाइट और इंडिकेटर्स को बदल कर आप इसको मॉडिफाई कर सकते है। इसके लिए आप मार्किट या ऑनलाइन भी फायबर हेडलाइट ग्रिल कवर मंगवा सकते हैं। लोकल मार्किट की बात करें तो यह ग्रिल अलग कीमत पर मिल सकती है वही अगर आनॅलाइन मंगवाना चाहते है तो ये आपको 300 से 350 रुपये तक मिल जाएगी। यदि आप मेटल का ग्रिल खरीदते हैं तो ये आपको लगभग 1200 रुपये तक मिल जाएगा। फायबर की जगह मेटल ग्रिल ज्यादा हेवी होता है वही बाइक पहले ही हेवी होती है तो अगर मेटल की एक्सेसरीज लगाएगें तो बाइक का वजन ओर बढ़ जाएगा।

 

बाइक का वजन कम बुलेट का नया लुक 

ग्रिल के इस सेट में 1 हेडलाइट कवर, 1 बैक लाइट कवर, 2 फ्रंट इंडिकेटर कवर और 2 पिछले इंडीकेटरों का कवर आता है। अब इस ग्रिल सेट को आप आसानी से घर पर ही बदल सकते है। सेट के साथ में स्क्रू भी आता है जिससे आप हेडलाइट और इंडीकेटर्स दोनों लगा सकते हो। ये ग्रिल सेट आपको बिल्कुल मेटल वाला ही लुक देगा क्योंकि देखने में ये मेटल का ही लगता है। इससे आपकी बाइक का वजन भी कम रहेगा और बुलेट का नया लुक भी आएगा।

Also Read: .Honda भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर, 130 km की रेंज देने में सक्षम

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts