Rolls Royce Cullinan SUV: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता पुष्पाराज यानी अल्लू अर्जुन ने लग्जरी एसयूवी खरीदी है। दरअसल, अल्लू अर्जुन एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में Rolls Royce Cullinan SUV की सवारी करते हुए शिरकत करने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लग्जरी एसयूवी की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है। आपको बता दे कि फिल्मी सितारे अक्सर एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों के शौकीन होते हैं और अल्लू अर्जुन को भी आलीशान कारों का शौंक है।
कई लग्जरी गाड़ियां के शौंकीन हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को पूरे देश में पंसद किया जाता और ‘पुष्पा द राइजिंग’ की सफलता के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है। अपने फिल्मी करियर में अल्लू ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और आज वह साउथ के सुपरस्टार कहलाते हैं। करोड़ों की संपत्ति के मालिक अल्लू अर्जुन के पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं जिनमें उन्हें अक्सर सवारी करते हुए देखा जाता है। इनमें SUVs हैं और Rolls Royce Cullinan शायद उनकी नई गाड़ी थी। सोशल मीडिया में शेयर इस वीडियो में सफेद रंग की Rolls Royce Cullinan काफी शानदार दिखाई दे रही है। भारत में इस गाड़ी को इंपोर्ट करके लाया गया है।
Is the Rolls-Royce Cullinan the best SUV currently on the market? We definitely think so, and it’s not hard to see why 🔥 For a complete list of our current Cullinan inventory, head here: https://t.co/GT4hfAKilu pic.twitter.com/xj84D3GjWz
— Rolls-Royce Motor Cars Paramus (@PMRollsRoyce) August 10, 2022
आपको बता दें कि Rolls Royce Cullinan SUV को दुनिया की कुछ सबसे शानदार कारें बनाने के लिए जाना जाता है। लग्जरी वाहन निर्माण करने वाली ये कंपनी अपने बेहद शानदार केबिन, एडवांस फीचर्स और आराम के लिए खरीदारों के बीच लोकप्रिय है। कुछ साल पहले, रोल्स रॉयस ने एक एसयूवी लॉन्च करने का फैसला किया, क्योंकि बाजार इस सेगमेंट की ओर बढ़ रहा था।