- विज्ञापन -
Home Auto वाह दिमाग हो तो ऐसा…! शख्स ने फॉर्च्यूनर SUV में ही बनवा...

वाह दिमाग हो तो ऐसा…! शख्स ने फॉर्च्यूनर SUV में ही बनवा लिया टाॅयलेट, लाखों लोग देख चुके हैं Video

- विज्ञापन -

Toyota Fortuner with a Toilet: हमारे देश में टेलैंट की कोई कमी नहीं है बस मौका मिलने के देरी और फिर देखिए एक से बढ़कर हुनरबाज़ वो करके दिखा देते हैं जो पहले किसी ने कभी सोचा भी ना हो। ऐसा ही एक टेक्निशियन हुनरबाज़ी का वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नौजवान शख्स ने टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार में वो कारनामा करके दिखाया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। 

दरअसल, एक शख्स ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को ऐसा मॉडिफाई कराया है कि इसमें एक टॉयलेट शीट ही लगवा दी। बाहर घूमने के लिए जाने वाले लोगों के लिए ये आइडिया बुरा नहीं है क्योंकि कार में अक्सर आपने देखा होगा कि खाने से लेकर रहने और सोने तक का पूरा बंदोबस्त हो जाता है बस टाॅयलेट सीट के लिए थोड़ा झंझट उठाना पड़ता है। अब आप भी अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को ऐसा मॉडिफाई करके ये टाॅयलेट सीट लगवा सकते हैं। 

यूट्यूब वीडियो के विवरण में बताया गया है कि इस टोयोटा फॉर्च्यूनर की मोडिफिकेशन का काम OJES AUTOMOBILES ने किया है। यह टॉयलेट खास तौर पर विकलांग लोगों के लिए लगवाया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस कार में बड़ा बदलाव जरूर हुआ है लेकिन इसके लुक में इसका ज़रा से प्रभाव नहीं पड़ा है। बाहर से देखे जाने पर यह एक आम टोयोटा फॉर्च्यूनर ही नज़र आती है। इस एसयूवी में टाॅयलेट को बड़ी समझदारी के साथ स्थापित किया गया है इसकी तीसरी राॅ में इस बनाया गया है। वहीं, सबसे अच्छी बात ये है कि इस शौचालय में पानी की भी सुविधा की गई है जिसके लिए रियर में एक खास तरह के टैंक को फिट किया गया है। 

आपको बता दे कि टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार में टाॅयलेट लगाने वाली वीडियो को Revokid Vlogs नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है और अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version