spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Fronx: मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देने आ रही 2 नई एसयूवी, एक में मौजूद होगा माइल्ड हाइब्रिड इंजन; जानिए कीमत

Two Upcoming New Micro SUV: मारुति सुजुकी ने हाल में अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया है और इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये और टर्बो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.72 लाख है। मारुति की इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी के लॉन्च होते ही इसे धूल चटाने दो नई एसयूवी आ रही है। दोनों ही माइक्रो एसयूवी है और बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है, जो बाजार में मारुति फ्रोंक्स को कड़ी टक्कर देगी।

हुंडई एक्सटेर (Hyundai Exeter)

हुंडई इन दिनों अपनी मिनी एसयूवी पर काम कर रही है, जो ग्रैंड i10 Nios हैचबैक के साथ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस माइक्रो एसयूवी में कंपनी ग्रैंड i10 Nios हैचबैक का पावरट्रेन और फीचर्स साझा करेगी। हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी का नाम हुंडई एक्सटेर है, जिसमें 1.2L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 83bhp पावर और 114Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसमें मैनुअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, कंपनी इस एसयूवी में 1.0L T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन भी दें सकती है, जो 120bhp और 175Nm जनरेट करेगा।

हुंडई एक्सटेर के फीचर्स

हुंडई एक्सटेर (hyundai Exeter) में कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स वेन्यू और क्रेटा के जैसे मिल सकते हैं, लेकिन इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी। एक्सटेर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो ये एसयूवी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स से लैस होगी।

टोयोटा कूप एसयूवी (Toyota Coupe SUV)

टोयोटा बहुत जल्द बाजार में फ्रोंक्स का री-बैज वर्जन लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम टोयोटा राइज़ (Toyota Raize) या टैसर होगा। इसकी लंबाई 4 मीटर लंबी होगी और इसमें टोयोटा यारिस क्रॉस (Toyota Yaris Cross) वाले कुछ डिजाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं, जिसकी बिक्री कुछ वैश्विक बाजार में होती है।टोयोटा की इस एसयूवी में फ्रोंक्स वाले 1.0L बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलेगी।

इंजन

टोयोटा की माइक्रो एसयूवी में मिलने वाला 1-लीटर इंजन 147.6Nm टार्क के साथ 100bhp मैक्स पावर उत्पन्न करेगा, तो 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113Nm के साथ 90bhp की पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें तीन गियरबॉक्स- 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलेंगे। आपको बता दें, इसमें इंटीरियर लेआउट और फीचर्स फ्रोंक्स के जैसे ही दिए जा सकते हैं, क्योंकि ये पूरी तरह फ्रोंक्स का ही री-बैज वर्जन होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts