- विज्ञापन -
Home Auto 2023 KTM 200 Duke: केटीएम की नई बाइक की तस्वीर आयी सामने,...

2023 KTM 200 Duke: केटीएम की नई बाइक की तस्वीर आयी सामने, 390 ड्यूक के जैसा ही मिलेगा एलईडी हेडलैंप सेट-अप, जानें पूरी डिटेल्स

2023 KTM 200 Duke: केटीएम भारतीय बाजार में एडवेंचर बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। केटीएम की मौजूदा समय में बाजार में केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) जैसे एडवेंचर बाइक ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। अब कंपनी अपनी नई बाइक केटीएम 200 ड्यूक (2023 KTM 200 Duke) पर काम कर रही है। हाल ही में केटीएम इंडिया के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो में नई केटीएम 200 ड्यूक की पहली झलक देखी गयी है।

2023 KTM 200 Duke कैसी होगी?

केटीएम इंडिया के द्वारा जारी टीजर में 2023 केटीएम 200 ड्यूक की पहली झलक देखी गई है, जिसमें केटीएम की मौजूदा  390 ड्यूक के जैसा ही एलईडी हेडलाइट सेटअप नज़र आ रहा है। वहीं, सराउंडिंग डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट के अलावा, 200 ड्यूक में कोई अन्य बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी नई बाइक में केटीएम में कंपनी कुछ नई पेंट स्कीम की पेश करेगी या नहीं। आपको बता दें, 200 ड्यूक में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।

2023 केटीएम 200 ड्यूक का इंजन

नई केटीएम 200 ड्यूक में 199.5 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 10,000 आरपीएम पर 25 पीएस की अधिकतम शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 19.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलने कि उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :-अगले तीन महीने में सिंपल एनर्जी पेश करेगी 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी होगी बहुत किफायती, जानें पूरी खबर

- विज्ञापन -

 

डिजाइन और खासियत 

नई केटीएम 200 ड्यूक में मिलने वाले डिजाइन की बात करें तो यह बाइक स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम पर डेवलप की जा रही है, जिसमें 43 मिमी अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और 10-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा दिए जा सकते हैं।

नई केटीएम 200 ड्यूक के फीचर

नई केटीएम 200 ड्यूक में कंपनी 390 ड्यूक के जैसा ही हेडलाइट सेटअप दे सकती है। आपको बता दें, कई बार न्यू-जेन केटीएम 390 ड्यूक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसमें इसके अपडेटेड डिजाइन की जानकारी मिली है। इसमें एक नया हेडलैम्प डिजाइन, रिस्टाइल्ड टैंक श्राउड्स और नई सीटें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version