spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

2023 MG Astor Teaser: मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है एमजी एस्टोर, मिलेंगे नए अपडेटेड फीचर्स

2023 MG Astor Teaser: भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया अपनी एमजी एस्टोर (2023 MG Astor) को नए अपडेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस कार को लॉन्च करने से पहले इसका टीजर जारी किया है, जिसमें नए फीचर्स और नई पेंट स्कीम के साथ डिजाइन अपडेट मिलने की संभावना है। बाजार में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और फॉक्सवैगन ताइगुन जैसी कारों से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला नई होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से भी होगा।

फीचर्स 

एमजी एस्टोर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) और AI असिस्टेंट के साथ आने वाली पहली एसयूवी होगी, जो 100 से अधिक वॉयस कमांड को समझती है। इसमें 35 हिंग्लिश की हैं और 2023 एस्टर में 10-इंच टचस्क्रीन की जगह हेक्टर फेसलिफ्ट की तरह नया 14-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा नई एस्टर में अपडेटेड 7-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर कंसोल और ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

 

पावरट्रेन 

नई एमजी एस्टोर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 108bhp और 144Nm जनरेट करता है।  इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरा 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp और 220Nm पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही मिलेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts