- विज्ञापन -
Home Auto 2023 MG Hector Facelift: धाकड़ लुक में वायरल हुआ एमजी की नई हेक्टर...

2023 MG Hector Facelift: धाकड़ लुक में वायरल हुआ एमजी की नई हेक्टर फेसलिफ्ट का टीज़र, किए गए कई बड़े बदलाव, पढ़़ें खबर

- विज्ञापन -

2023 MG Hector Facelift: दिलों पर राज करनी वाली एमजी वाहन निर्माता कंपनी की एमजी फेसलिफ्ट हेक्टर (2023 MG Hector Facelift ) का नया मॉडल जल्द ही भारतीय बाज़ार में तहलका मचाते हुए ​नज़र आएगा। हेक्टर के इस नए मॉडल की लॉन्चिंग से पहले इसका धांसू टीज़र भी पेश किया जा चुका है जिसमें एडवांस फीचर्स व दमदार लुक दिखाई दे रहा है। जिससे लोगों के बीच इसको लेकर काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। 

कईं फीचर्स में किया बदलाव

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एमजी ने अपनी इस नई लग्जरी कार 2023 MG Hector Facelift में कई बदलाव किए हैं। जिनमें  कनेक्टेड लाइट्स, कार कार के पिछले हिस्से में एक नई क्रोम स्ट्रिप, कई कॉस्मेटिक अपग्रेड और बंपर व बूट लिड को फिर से नए डिजाइन के साथ बनाया गया है​ जिससे इसका मस्कुलर लुक दिखाई पड़ रहा है। 

एक नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

2023 में दस्तक देने वाली एमजी इस कार की बॉडी में खास बदलाव किया गया है। कार का टीजर जारी होने के बाद यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है नई हेक्टर फेसलिफ्ट में एक नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पूरी तरह अपडेटेड किया गया है। वहीं, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, नेक्स्ट-जेनरेशन आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-लेयर डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक और क्रोम ट्रीटमेंट समेत कई यूनिट्स में चेजिंग किया गया है और सभी इंटीरियर को वर्टिकली रखा गया है। 

जानिए कैसा होगा इंजन

नई 2023 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में के इंजन में शायद कंपनी थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, इंजन को लेकर कंपनी की तरफ कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है मगर जिस हिसाब से इसका लुक सामने आया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो पेट्रोल हाइब्रिड मोटर 143 PS का अधिकतम पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version