- विज्ञापन -
Home Auto 2023 Yamaha FZ-X: भारत में जल्द लॉन्च होगी यामाहा एफजेड-एक्स, मिलेंगे कई...

2023 Yamaha FZ-X: भारत में जल्द लॉन्च होगी यामाहा एफजेड-एक्स, मिलेंगे कई कलर ऑप्शन, जानें फीचर्स और कीमत

- विज्ञापन -

2023 Yamaha FZ-X: यामाहा (Yamaha) कंपनी की भारतीय बाजार में बहुत डिमांड है और ग्राहकों की डिमांड के अनुसार कंपनी नई-नई बाइक लेकर आती है। अब यामाहा कंपनी भारतीय बाजार में अपनी यामाहा एफजेड-एक्स (2023 Yamaha FZ-X) को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक में डुअल -चैनल एबीएस सिस्टम मिलेगा और ये बाइक 150cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 

मिलेगा नया कलर ऑप्शन  

यामाहा (Yamaha) नई नई बाइक में आपको नए कलर ऑप्शन मिलेंगे, अगर आप भी कलर के शौकीन है, तो अब आपको यामाहा एफजेड-एक्स बाइक में कई कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही इस बाइक में फ्रंट टू-पिस्टन कॉलिपर्स मिलेंगे और यामाहा एफजेडएस (Yamaha FZS) और एफजेड एफआई (FZ FI) के जैसा ही 2023 एफजेड-एक्स (FZ-X) में भी गोल्डन-फिनिश अलॉय व्हील और पिन-स्ट्राइपिंग के साथ ब्लैक रिम्स दिए गए हैं। 

एफजेड-एक्स का इंजन 

यामाहा एफजेड-एक्स (Yamaha FZ-X) मौजूदा समय में तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें मैटेलिक ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर शामिल है। बहुत जल्द टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी केरल में चल रहे टीवीएस शूट से पर्दा उठाएगी। वहीं, वर्तमान में बिक रही यामाहा एफजेड-एक्स में एक सर्कुलर हेडलैंप, एक प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड DRL दिए हैं, हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें भी कंपनी ने एफजेड एफआई (FZ FI) वाला ही 150cc का इंजन 2.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है। 

यामाहा एफजेड-एक्स की कीमत

यामाहा एफजेड-एक्स (Yamaha FZ-X) में डुअल चैनल एसबीएस सिस्टम दिया है। हालांकि अभी इसकी कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि अपडेट के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है, जिसके बाद यामाहा एफजेड-एक्स की कीमत भारतीय बाजार में 1.40 लाख रुपये के लगभग हो सकती है और कंपनी इस बाइक को कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version