spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

फिर लौटकर आ रही Bajaj की यह एकमात्र क्रूजर बाइक, सड़क पर होगा आपको भौकाल

2024 Bajaj Avenger launch: बजाज के बेड़े में सस्ती 100 सीसी बाइक्स से लेकर क्रूजर मोटरसाइकिल हैं। यह बाइक हर आय वर्ग और राइड की जरूरत के हिसाब से डिजाइन की गई हैं। बाजार में बजाज की एक क्रूजर बाइक है 2024 Bajaj Avenger launch. 220 सीसी में इस बाइक को कंपनी ने बंद कर दिया था। अब फिर से इसे लॉन्च होने की सुगबुगाहट हो रही है।

यह बाइक 220cc के एयर-कूल्ड इंजन के साथ मिलेगी

दरअसल, इसे इंडिया की हार्ले डेविडसन कहते हैं। इसकी कीमत कम और लुक्स धाकड़ मिलते हैं। इसकी क्रूजर बाइक में गिनती है। बताया जा रहा है कि इसके इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं होगा। बाइक के कम्फर्ट, स्पीड और माइलेज में हाई पावर मिलेगी। यह बाइक 220cc के एयर-कूल्ड इंजन में मिलेगी, यह इंजन खास तौर पर लंबी दूरी के सफर के लिए बनाया जाता है।

बाइक में 19 bhp की पावर के साथ उसे कंट्रोल करने के लिए डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे

2024 Bajaj Avenger बाइक में 19 bhp की पावर के साथ उसे कंट्रोल करने के लिए डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। यह बाइक 17 Nm का पीक टॉर्क देगी, जिससे इसमें हाई परफॉमेंस मिलेगी। बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन है, जो हाई पिकअप देता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट नहीं बताई है। बताया जा रहा है कि इसे साल 2024 के त्यौहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 85 हजार से कम कीमत, 70 की माइलेज, Bajaj की इस बाइक को लेने के लिए शोरूम में लग रही लाइनें

ये भी पढ़ें अगर 150cc Bike की है तलाश तो क्यों लेनी चाहिए Bajaj की यही बाइक जानें ले फीचर्स और कीमत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts