- विज्ञापन -
Home Auto लो जी Ola और Ather की छुट्टी करने आ गया Bajaj का...

लो जी Ola और Ather की छुट्टी करने आ गया Bajaj का नया ईवी स्कूटर, सिंगल चार्ज पर करेगा मुरथल से up-down

2024 Bajaj Chetak में 5 इंच की TFT कंसोल मिलती है। इसमें डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील के अलावा टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन दिया गया है।

2024 Bajaj Chetak Premium price, 2024 Bajaj Chetak Premium range, bajaj scooters, scooters under 1 lakhs, ev scooters
2024 Bajaj Chetak

2024 Bajaj Chetak Premium: स्कूटर में अगर कोई नाम इतिहास में दर्ज है वह है Bajaj Chetak. चेतक कभी इंडिया में स्कूटर का दूसरा नाम होता था। अब कंपनी अपने ईवी का अपडेट वर्जन लेकर आई है। यह नई ईवी स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 127 km तक चलेगी। यानि एक बार चार्ज होने पर हम इससे दिल्ली के किसी भी कोने से मुरुथल पराठें खाने अप-डाउन कर सकते हैं। बता दें दिल्ली कि एक कोने से मुरुथल की दूरी करीब 44 किलोमीटर है।

अलग-अलग कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार 2024 Bajaj Chetak के दो वेरिएंट Premium और Urbane लॉन्च किए गए हैं। Premium की कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है वहीं, Urbane की कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। कंपनी इसमें ब्लू, ग्रे, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में ऑफर कर रही है।

2024 Bajaj Chetak में हाई पावर बैटरी

2024 Bajaj Chetak में कंपनी 3.2 kWh की बैटरी पैक ऑफर कर रही है। यह स्कूटर 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इस हाई पावर स्कूटर में फास्ट चार्जर का भी ऑप्शन मिलता है। यह स्कूटर सामान्य चार्जर से महज 30 मिनट में लगभग 15 km तक चलने के लिए चार्ज हो जाता है।

5 इंच की TFT कंसोल

बजाज के इस स्टाइलिश स्कूटर में 5 इंच की TFT कंसोल मिलती है। इसमें डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील के अलावा टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन दिया गया है। इसमें हिल होल्ड का फीचर है, जिससे ऊंचाई के रास्तों पर स्कूटर का कंट्रोल करने में मदद मिलती हैँ।

- विज्ञापन -
Exit mobile version