spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

किफायती कीमत और हाई माइलेज Honda ले आया अपना नया Activa 7G, जानें कीमत

2024 Honda Activa 7G launch: होंडा इंडियन टू व्हीलर मार्केट का बड़ा प्लेयर है। बाजार में होंडा के स्कूटर लाइन लगाकर बिकते हैं। अब कंपनी ने अपना नया स्कूटर 2024 Honda Activa 7G बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है। अनुमान है कि यह स्कूटर अप्रैल 2024 तक पेश कर दिया जाएगा। यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जिसे यंगस्टर्स के लिए फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। यह स्कूटर बड़ी हेडलाइट और डिजाइनर रियर लाइट के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें 

7 bhp की हाई पावर और 8.79 Nm का टॉर्क

जानकारी के अनुसार 2024 Honda Activa 7G में कंपनी 109.51 cc का इंजन और मोटर पावर देगी। इस स्कूटर में सड़क पर चलते हुए 7 bhp की हाई पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। यह स्कूटर अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ आएगा। स्कूटर में डिजिटल कंसोल और आरामदायक सिंगल सीट मिलेगी। इस न्यू जनरेशन स्कूटर में कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें 

मस्कुलर लुक और हाई स्पीड

2024 Honda Activa 7G महज चंद सेकंड में हाई स्पीड पकड़ लेगा। अनुमान है कि यह बेस प्राइस 80 हजार रुपये तक ऑफर किया जाए। हालांकि कंपने ने अभी इसकी कीमत और डिलीवरी डेट की जानकारी शेयर नहीं की है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। सिंगल सिलेंडर हाईब्रिड स्कूटर होगा जो हाई पावर जनरेट करेगा। इसमें आगे 12 और पीछे 10 इंच के टायर साइज मिलेगा।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts