spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

लो जी, Honda ने तैयार कर लिया Bajaj और Tvs का तोड़, आ गया नया धांसू स्कूटर  

2024 Honda Activa 7G will launch soon details in hindi: होंडा के स्कूटर इंडियन टू व्हीलर मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। कम कीमत और हाई माइलेज इनके ज्यादा बिकने का एक कारण है। होंडा लगातार अपने स्कूटरों को अपडेट करता आया है। अब जल्द कंपनी अपने नए स्कूटर 2024 Honda Activa 7G को लॉन्च करने वाली है। जल्द ही इसकी लॉन्च डेट का खुलास होगा इसमें अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें 

टूटी सड़क और संकरे रास्ते नहीं थाम सकेंगे स्पीड

अभी तक की जानकारी के अनुसार 2024 Honda Activa 7G में 109.51 cc का इंजन मिलेगा, इस इंजन सेगमेंट की बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे अक्टूबर 2024 में लॉन्च करने पर काम कर रही है। इसे युवाओं के लिए फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसमें 7 bhp की हाई पावर और 8.79 Nm का टॉर्क मिलेगा, जिससे यह खराब रास्तों पर आसानी से निकल जाएगा।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें 

2024 Honda Activa 7G में डिजिटल कंसोल और सिंपल हैंडलबार मिलेगा

2024 Honda Activa 7G में डिजिटल कंसोल और सिंपल हैंडलबार मिलेगा। इसमें बड़ी अंडरसीट स्टोरेज मिलेगा। स्कूटर का बेस मॉडल 80 हजार रुपये में अवेलेबल हो सकता है, हालांकि कंपनी इसकी कीमत के बारे में जल्द अनाउंसमेंट करेगी। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पेट्रोल की रियल टाइम इंफो आदि पता चल सकेगी। इसमें 12 इंच के बड़े टायर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts