- विज्ञापन -
Home Auto महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV,...

महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

2024 Hyundai Creta में LED लाइट बार के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह डिजाइन बेहद शानदार होता है।

2024 Hyundai Creta launch, 2024 Hyundai Creta price, 2024 Hyundai Creta mileage, Hyundai  cars, cars under 10 lakhs
2024 Hyundai Creta

2024 Hyundai Creta launch details in hindi: साउथ कोरियन कंपनी हुंडई अपनी कार बेचने में एक्सपर्ट है। कंपनी ने मंगलवार को अपनी नई 2024 Hyundai Creta launch कर दी है। अब कंपनी ने इसके दाम नहीं बढ़ाए यह महत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर आफर की जा रही है। हां यह जरूर है कि फीचर्स के अनुसार इसके टॉप वेरिएंट क दाम अधिक हैं।

पहले बात इस कार में नया क्या मिलेगा

- विज्ञापन -

अव्वल तो बता दें कि इस कार में कंपनी सात ट्रिम ऑफर कर रही है। कार में rectangular ग्रिल और L शेप की LED डीआरएल मिलेंगी, जो इसे फाडू लुक देती हैं। 2024 Hyundai Creta में LED लाइट बार के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह डिजाइन बेहद शानदार होता है, इसमें अलॉय दिखने में दूर से डायमंड शेप के लगते हैं।

कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा

नई Hyundai  Creta facelift के इंजन में काई बदलाव नहीं किया गया है। कार में तीन इंजन टाइप मिलेंगे जो आपको आरामदायक राइड देंगे। कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 113 BHP की पावर और 144 Nm का टॉर्क देगा। कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसके अलवा 1.5 लीटर में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है। कार में 6 स्पीड और 7 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगी। यह कार मैनुल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में मिलती है।

कार के अलग-अलग वेरिएंट और उनकी कीमत

वेरिएंट     कीमत

पेट्रोल  

  •    E – Rs 10,99,900
  •    SX(O) IVT – Rs 18,69,800

डीजल

  •     E – Rs 12,44,900
  •     SX(O) AT – Rs 19,99,900

Read More Hyundai की सस्ती स्पोर्ट्स कार, लुक और पावर में दमदार, कीमत भी ज्यादा नहीं

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version