spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai ने अलग दिखने वाले लोगों के लिए बनाई अपनी यह नई कार, सड़क पर इसे लेकर निकले तो दुनिया देगी रास्ता

2024 Hyundai i20 N Line: न्यू जनरेशन कुछ हटके और कुछ अलग करना चाहती है। लोग अपनी क्षमताओं से बेहतर करने की ख्वाहिश रखते हैं। अब कार कंपनियां भी यह समझने लगी हैं। हाल ही में हुंडई ने अपनी नई कार 2024 Hyundai i20 N Line तैयार की है। जल्द ही यह कार बाजार में मिलेगी। कुछ डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू होने लगी है। दरअसल, इस नई कार के पावरट्रेन और साइज में तो पुरानी के मुकाबले कोई अंतर नहीं है। कार के एक्सटीरियर लुक का पूरी तरह बदल दिया गया है।

स्पोर्टी फ्रंट लुक और 17 इंच के अलॉय व्हील

नई कार स्पोर्टी फ्रंट लुक में मिलेगी। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगी। कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें टर्बो चार्ज्ड इंजन का भी ऑप्शन आएगा। यह कार 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देगी। इसमें 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

पेट्रोल इंजन के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर

2024 Hyundai i20 N Line में आगे ड्राइवर केबिन में डुअल एयरबैग समेत कुछ छह एयरबैग दिए गए हैं। यह कार मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आएगी। इसमें पैन सनरूफ और वायरलेस चार्जर मिलेंगे। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा। कार में एलईडी लाइट दी गई हैं। यह कार सीएनजी में नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts