spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मार्केट में आग लगा रही यह बाइक, Royal Enfield को भूल गए लोग, जानें इस बाइक के बारे में सब कुछ

2024 Jawa 42 launch: रॉयल एनफील्ड को अगर बाजार में कोई बाइक टक्कर देती हैं तो वह हैं Jawa। जावा की मोटरसाइकिल बेहद स्टाइलिश लुक में आती हैं, इनमें हाई पावर इंजन दिया गया है। बाइक्स को न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बाजार में जावा की एक बाइक है Jawa 42. आइए आपको इसकी कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

सड़क पर 140 km/h की टॉप स्पीड निकाल लेती है

Jawa 42  क्रूजर बाइक है, इसमें 294.72 cc का सॉलिड इंजन दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक है, जो 5 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है। हाइर पिकअप वाली यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।  यह सड़क पर 140 km/h की टॉप स्पीड निकाल लेती है। इसमें 182 kg का वजन है, जिससे इसे संभालने में मुश्किल नहीं होती है।

Jawa 42  में 32 kmpl की माइलेज देती है

Jawa 42  में 32 kmpl की माइलेज देती है। यह बाइक 13.2 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है। फिलहाल इसमें 12 कलर ऑप्शन मिलते हैं। जावा की इस बाइक में 26.95 bhp की पावर निकलती है। इसमें पांच वेरिएंट आते हैं, यह बाइक शुरुआती कीमत 2.28 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। बाजार में इसका Royal Enfield Meteor 350 और Honda CB350 से मुकाबला है।

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

ये भी पढ़ें: Hyundai की सस्ती स्पोर्ट्स कार, लुक और पावर में दमदार, कीमत भी ज्यादा नहीं

ये भी पढ़ें: बाइक लवर्स को Royal Enfield की इस बाइक का है इंतजार, फीचर्स ऐसे की Ducati भी जाए शरमा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts