- विज्ञापन -
Home Auto लोगों ने की मांग, Kia अपनी इस कार को लॉन्च करने को...

लोगों ने की मांग, Kia अपनी इस कार को लॉन्च करने को हुआ तैयार, पढ़ें पूरी डिटेल

2024 Kia Carnival का में नया हाइब्रिड इंजन मिलेगा। यह डीजल वेरिएंट में आएगी। इसका बेस मॉडल 29.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

2024 Kia Carnival launch, 2024 Kia Carnival launch price, Kia cars, cars under 25 lakhs, suv cars
Kia Carnival

2024 Kia Carnival launch: किआ मोटर्स ने लोगों की जिद पूरी की है। अब वह अपनी 2024 Kia Carnival को लॉन्च करने वाला है। 2023 में इसे तकनीकी कारणों से इसे डिस्कंटीन्यू किया गया था। लेकिन सिटी, गांव हर जगह के लोगों की भारी डिमांड पर कंपनी ने इसे फिर लॉन्च करने का निर्णय लिया है। हाल ही में इसका कैमॉफ्लाज टेस्टिंग के दौरान इंडिया में स्पॉट किया गया है। यह हाई स्पीड मल्टीपर्पज कार है।

कार में बड़ी हेडलाइट के साथ सेफ्टी के जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे

- विज्ञापन -

सबसे खास बात यह है कि इस कार इस एसयूवी में 7, 9 और 11 तीन टाइप के सीट ऑप्शन दिए गए हैं। इसके रियर में लाइट की बड़ी फैली हुई स्ट्रीप मिलेगी। यह कार फ्यूचरिस्टिक लुक आगे बड़ी ग्रिल के साथ आएगी। कार में बड़ी हेडलाइट के साथ सेफ्टी के जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। 2024 के मध्य तक Kia की यह एसयूवी कार बाजार में होगी।

डीजल और हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो हाई पावर देगा

2024 Kia Carnival का में नया हाइब्रिड इंजन मिलेगा। यह डीजल वेरिएंट में आएगी। इसका बेस मॉडल 29.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। कार में 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार 1.6 लीटर पेट्रोल -इलेक्ट्रिक इंजन में भी मिलेगा। इसमें 12.3 इंच की डिस्प्ले, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंटोल और क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलेगा।

Read More 13 लाख में एडवांस फीचर्स और धाकड़ सेफ्टी वाली Kia की यह SUV, देती है 17 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version