- विज्ञापन -
Home Auto नई Kia Sonet की बुकिंग शुरू, जनवरी 2024 में होगी डिलीवरी, जानें...

नई Kia Sonet की बुकिंग शुरू, जनवरी 2024 में होगी डिलीवरी, जानें शानदार फीचर्स और कीमत

2024 Kia Sonet कार में आरामदायक सीट डिजाइन दिया गया है। इसमें पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।

2024 Kia Sonet

Kia Sonet: किओ मोटर्स अपनी नई अपडेट किसा सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू कर रही है। आप 25000 रुपये देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। पहली बार है जब इस कार में सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लगाया गया है। इससे ऑटोमैटिक सेंसर हादसे से बचाव के अलर्ट जारी करते हैं।

11 कलर 385 लीटर का बूट स्पेस

- विज्ञापन -

Kia Sonet में 385 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें सामान लेकर आप फैमिली के साथ लॉन्ग रूट ड्राइव पर जा सकते हैं। यह पांच सीटर एसयूवी कार है। इस कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। नई कार में 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल होंगे। इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line कुल सात वेरिएंट पेश किए गए हैं।

सनरूफ और सभी एडवांस फीचर्स

किआ सोनट में सनरूफ दिया गया है। कार की लंबाई 3995 mm की है, जिससे यह बिग साइज कार लगती है। कार के नए हेडलाइट के अलावा रियर में लाइट की पूरी लंबी स्ट्रीप दी गई है। यह कार बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगा। इस कार में हिल होल्ड असिस्ट और पार्किंग सेंसर मिलेंगे। यह हाई स्पीड कार है। इस कार में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार में सीएनजी का विकल्प नहीं है। इस कार की डिलीवरी जनवरी 2024 में होगी।

एयरबैग और पावर स्टीयरिंग

कार में आरामदायक सीट डिजाइन दिया गया है। इसमें पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। यह फैमिली कार है, जिसमें सेफ्टी का स्पेशल ध्यान रखते हुए आगे ड्राइवर केबिन में एयरबैग दिए गए हैं। यह हाई एंड कार है। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत आठ लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाए। फिलहाल कंपनी ने अभी कीमतों के बारे में कुछ नहीं बताया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version