- विज्ञापन -
Home Auto आ गई KTM की नई बाइक, अब Honda, Hero को कोई नहीं...

आ गई KTM की नई बाइक, अब Honda, Hero को कोई नहीं लेगा, जानें नई बाइक की कीमत और फीचर्स

2024 KTM 125 Duke में 125 cc का इंजन दिया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

2024 KTM 125 Duke launch, 2024 KTM 125 Duke price, ktm bikes, 125 cc bikes,  petrol bikes
2024 KTM 125 Duke

2024 KTM 125 Duke: केटीएम का नाम अपनी तेज स्पीड बाइक के लिए जाना जाता है। बजाज इसकी बाइक्स बेचता है, कई जगह केटीएम ने अपने अलग शोरूम भी खोले हैं। अब कंपनी अपनी नई हाई पावर बाइक 2024 KTM 125 Duke लेकर आई है। इसमें अलॉय व्हील के अलावा फ्रंट लुक किसी सुपर बाइक की तरह है। हाल ही में इसे शोकेस किया गया था, अब साल 2024 के मध्य तक इसे लोगों के चलाने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

न्यू जनरेशन हाईटेक बाइक है, इसमें तेज स्पीड के लिए 125 cc इंजन दिया है

- विज्ञापन -

2024 KTM 125 Duke में 125 cc का इंजन दिया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल बाजारम  मौजूद KTM 125 Duke  2 लाख रुपये तक आती है। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में यह नया वर्जन उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये तक है। बाइक में स्टाइलिश हैंडलबार दिया गया है। इस बाइक में 40 kmpl तक की माइलेज निकलने का अनुमान है। यह हाई स्पीड बाइक है, इसमें हैवी सस्पेंशन के साथ डिजाइनर एग्जॉस्ट मिलता है।

इस बाइक में 13.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलेगी

2024 KTM 125 Duke बाजार में Yamaha MT-15 को टक्कर देती है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। बाइक में महज 159 kg का वजन है।  इस बाइक में 13.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलेगी। इस सॉलिड बाइक की सीट हाइट 822 mm की। यह बाइक सड़क पर 14.75 bhp की पावर देती है। इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें KTM 390 Duke: नए अवतार में कितनी अलग है केटीएम 390 ड्यूक, जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

ये भी पढ़ें Yamaha MT-03 vs KTM 390: यामाहा एमटी और केटीएम 390 में कौन होगी बेहतर, जानें कैसे होंगे दोनों फीचर्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version