Maruti Alto 800: मारुति सुजुकी एंट्री लेवल कार का बादशाह है। कंपनी की अल्को और 800 अपने आप में ब्रांड है। खास बात यह है कि कंपनी अक्सर ट्रेंड और न्यू जनरेशन की मांग के अनुसार अपनी इन कारें में चेंज कर उनके अपडेट वर्जन लॉन्च करती है। कार मार्केट में अब Maruti Alto 800 के नए अपडेट वर्जन की सुगबुगाहट है। फिलहाल कंपनी ने तो इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं7 लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस पर कोई बड़ा ऐलान हो सकती है।
30 की माइलेज और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
नई Maruti Alto 800 एंट्री लेवल कार होगी, जो करीब चार लाख रुपये तक ऑफर की जाएगी। इसमें सीएनजी इंजन भी मिलाग। यह कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर बनेगी जो करीब 30kmpl से ज्यादा की माइलेज देगा। कार में छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स होंगे। यह हाई स्पीड कार होगी, जिसमें कंपनी ट्यूलबेस टायर ऑफर करेगी।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
हाई पावर एक लीटर इंजन
New Maruti Alto में 35.3 पीएस की पावर और 69 nm का टॉर्क मिलेगा। यह कार एक लीटर इंजन पावर क्षमता में मिलेगी। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिल सकता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स में मिलेगी। पुरानी के मुकाबले नई अल्टो की टेललाइट और हेडलाइट डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी। यह कार फ्रंट पावर विंडो और डुअल कलर में भी ऑफर की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज