spot_img
Sunday, April 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की बजट गाड़ियों में भी अब होगी, सनरूफ, जानें इंडियन कार मार्केट की ‘शाहंशाह’ का क्या है प्लान

2024 Maruti Suzuki Dzire: मारुजि सुजुकी की गाड़ियां इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकती हैं। जानकारों की मानें तो कम कीमत और एडवांस फीचर्स देने के कारण लोग कंपनी की कारों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अब जल्द ही कंपनी 2024 Maruti Suzuki Dzire और Swift लॉन्च करने वाली हैं, इन गाड़ियों में लेस्टेस्ट फीचर्स के साथ न्यू जनरेशन के लिए सनरूफ ऐड की गई है। कंपनी का प्लान है कि वह बजट गाड़ियों में भी सनरूफ दे जिससे मिडिल क्लास की रीच इन तक बढ़े।

कार में रियर पार्किंग सेंसर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई 2024 Maruti Suzuki Dzire  में सनरूफ के साथ ही 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। इस कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे। यह कार पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक लुक में बनाई गई है। जिसके लिए इसमें आगे और पीछे स्टाइलिश लाइट दी गई हैं। यह कार सीएनजी में भी ऑफर की जाएगी। अनुमान है कि नए प्लेटफॉर्म के साथ यह कारें सीएनजी पर 35 से 40 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देंगी।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

2024 Maruti Suzuki Dzire में डुअल स्पोक अलॉय व्हील, अपडेटेड बंपर और बेहतर रियर लुक मिलेगा। कार में पुरानी के मुकाबले नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसमें आगे और पीछे कुल छह एयरबैग मिलेंगे। यह कार नए Z-सीरीज 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी। यह धाकड़ इंजन जल्दी से हीट नहीं होता और हाई परफॉमेंस देता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अभी यह शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts