spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

भाई! Maruti ही ये कर सकती है, मारुति की नई कार में 40 की माइलेज, लॉन्च से पहले ही होने लगी गुपचुप बुकिंग

2024 Maruti Suzuki Swift details in hindi: मारुति सुजुकी की इंडिया में अगर किसी कार की ब्लैक में बिक्री हुई तो वो है Maruti Swift. अब कंपनी इसका नया अपडेट वर्जन लेकर आ गई है। जिसे होली के बाद लॉन्च करने की तैयारी है। खास बात यह है कि यह नई Swift पुरानी से एक कदम और आगे है। पुरानी Swift को लोग ज्यादा माइलेज देने और कम सर्विस कॉस्ट के लिए खरीदते थे। अब बताया जा रहा है कि नए अपडेट मॉडल में करीब 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। आइए आपको इस नई कार की डिटेल जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब

हाई स्पीड इंजन मिलेगा

जानकारी के अनुसार 2024 Maruti Suzuki Swift में नया स्टाइलिश ग्रिल और बॉक्सी फ्रंट लुक मिलेगा। इस कार में Z-सीरीज इंजन है, जो ज्यादा स्पीड और माइलेज के लिए बनाया गया है। कार में 1200 cc का इंजन और हाई पिकअप मिलेगी। यह फोर्थ जनरेशन कार है, जिसके इंटीरियर में हाई क्लास टच फीचर्स दिए गए हैं। कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब

ये बदला गया है

2024 Maruti Suzuki Swift में अलॉय व्हील और सीएनजी इंजन दिया गया है। कार छह एयरबैग और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। यह शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलें। कार के इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया। कार के एक्सटीरियर में उसकी हेडलाइट और रियर लाइट बदली गई है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts