2024 Maruti Swift Epic Edition Launched: मारुति ने अपनी न्यू स्विफ्ट का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत पुराने वेरिएंट से मामूली सी ज्यादा है। लेकिन जितनी कीमत बढ़ाई गई है उसकी तुलना में दोगुने फीचर्स दिए गए हैं। न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर इसमें पायनियर के हाई क्वालिटी स्पीकर दिए गए हैं।
पायनियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और धाकड़ साउंड
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का नया एपिक एडिशन लॉन्च किया है, जो बेस मॉडल LXi पर बेस्ड है। यह LXi ट्रिम की तुलना में 67,878 रुपए अधिक कीमत पर मिल रहा है। इस नई कार के अंदर 7-इंच का पायनियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें धाकउ पियानो ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डैशबोर्ड पर OEM स्विच के साथ LED फॉग लाइट्स मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज
5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
नई कार में 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो सड़क पर 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च होने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 32 और पेट्रोल पर 24 की माइलेज देती है। कार में 14-इंच के व्हील मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत सात लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज