- विज्ञापन -
Home Auto हुंडई और टाटा की सेल पर बिजली गिराने आ गई Maruti की...

हुंडई और टाटा की सेल पर बिजली गिराने आ गई Maruti की यह नई कार, कीमत भी 6 लाख और माइलेज 34 की

Maruti Wagon R में दमदार 1 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन पावर आते है। कार में CNG इंजन का भी ऑप्शन है, जो सड़क पर करीब 34.05 km/kg की हाई माइलेज देता है।

2024 Maruti Wagon R
2024 Maruti Wagon R

2024 Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी की अल्टो के बाद अगर देशभर में किसी कार की बससे ज्यादा बिक्री होती है तो वह है Wagon R. बीते 10 सालों में कंपनी ने इस कार के कई अपडेट वर्जन लॉन्च किए और लोगों को वह सभी पसंद आए। अब कंपनी ने 2024 में नया कारनाम कर दिखाया है। इस कम बजट वाली कार को किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक देने की तैयारी है। इसके लिए कार के हेडलाइट, टेललाइट और बंपर में बदला किया गया है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: गजब! Maruti की इस कार ने मचाई धूम, शोरूम में गाड़ी आने से पहले ही हो रही 100% बुकिंग

सॉलिड इंजन और हाई पावर परफॉमेंस

Maruti Wagon R में दमदार 1 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन पावर आते है। कार में CNG इंजन का भी ऑप्शन है, जो सड़क पर करीब 34.05 km/kg की हाई माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि यह कार करीब 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह हाई परफॉमेंस देती है। फिलहाल कार शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: गजब! Maruti की इस कार ने मचाई धूम, शोरूम में गाड़ी आने से पहले ही हो रही 100% बुकिंग

लुक्स में किया बदलाव

जानकारी के अनुसार नई कार 2024 के मध्य तक लॉन्च होगी। इस बार के इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक्स में चेंज किया गया है। कार के इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया। कार में छह एयरबैग दिए गए हैं। कार की हेडलाइट और रियर लाइट को लंबा कर उसे बंपर तक बढ़ाया गया है, जिससे कार का लुक पूरी तरह डिफरेंट हो गया है। कार के ड्राइवर डिस्प्ले को और स्मार्ट बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: गजब! Maruti की इस कार ने मचाई धूम, शोरूम में गाड़ी आने से पहले ही हो रही 100% बुकिंग

- विज्ञापन -
Exit mobile version