SUV Cars: बाजार में एसयूवी गाड़ियां हमेशा पंसद की जाती हैं। इन दिनों एक नई गाड़ी की चर्चा है। दअरसल, MG अपनी Gloster का नया अपडेट मॉडल लेकर आने वाला है। यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें 6 और 7 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। कार में 19 इंच के टायर साइज दिए गए हैं, इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं।
नई कार के स्पेसिफिकेशन
2024 MG Gloster में डुअल एग्जॉस्ट टिप और रियर पार्किंग सेंसर का फीचर मिलता है। इस बिग साइज कार में 19 इंच के टायर साइज आते हैं। कार में डुअल एग्जॉस्ट टिप और रियर पार्किंग सेंसर का फीचर देती है। इसमें नए बंपर और टेललाइट मिलेगी। यह कार बाजार में Toyota की Fortuner और Innova को टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज
नई कार की कीमत और फीचर्स
नए वर्जन में कार की हेडलाइट, ग्रिल और टेललाइट में बदलाव किया गया है। यह धाकड़ लुक कार है जिसे फ्रंट से बेहद मस्कुलर लुक में बनाया गया है। बाजार में मौजूद MG Gloster 38.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। यह कार 1996 cc के हाई पावर इंजन के साथ आती है। इस कार को ANCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार में डीजल इंजन के साथ हाई स्पीड मिलती है।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज