- विज्ञापन -
Home Auto 2024 Range Rover Evoque: लैंड रोवर ने पेश की अपनी नई रेंज...

2024 Range Rover Evoque: लैंड रोवर ने पेश की अपनी नई रेंज रोवर, दमदार पावरट्रेन के साथ मिलेंगे कई कलर ऑप्शन, जानें फीचर्स डिटेल्स

2024 Range Rover Evoque: पॉपुलर लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपनी 2024 Range Rover Evoque से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर में हल्के अपडेट के साथ केविन में भी काफी बदलाव किये हैं। इस कारण न्यू जेन Evoque भी नई पीढ़ी की रेंज रोवर्स से काफी ज्यादा प्रभावित लग रही है। हम आपको न्यू जेन Evoque की खासियत और डिटेल्स के बारे में बताते हैं

2024 Range Rover Evoque का डिजाइन

न्यू जेन Evoque के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नया मेश-स्टाइल ग्रिल दिया गया है, जो मौजूदा मॉडल पर देखे गए हेक्सागोनल आकार के बजाय स्लिम रेक्टेंगल पैटर्न है। वहीं, इसका हेडलैंप का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अब आपको इसमें नई Pixel 1 LED लाइट्स नज़र आएगी और अब इसमें पहले की तुलना में तीन गुना अधिक एलईडी दी गयी है। इसके अलावा न्यू जेन Evoque में अन्य अपडेट के अलावा 21-इंच व्हील साइज तक के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस नई कार में अब ग्राहकों को कई कलर ऑप्शन ट्रिबेका ब्लू, कोरिंथियन ब्रॉन्ज और एरोइओस ग्रे मिलेंगे।

2024 Range Rover Evoque का इंटीरियर

अब बात करें न्यू जेन Evoque के इंटीरियर की तो इसके केबिन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ नया 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेट किया गया है। रेंज रोवर स्पोर्ट और रेंज रोवर पर देखे गए 13.1-इंच की तुलना में यह यूनिट छोटी है, लेकिन इसमें समान Pivi Pro 2 यूजर इंटरफेस दिया हुआ है। हाल ही में रेंज रोवर स्पोर्ट एसवी ने 617 बीएचपी के साथ शुरुआत की थी और इवोक में एक नए सिरे से डिजाइन किया हुआ गियर-शिफ्ट स्टॉक भी ऑफर किया है।

यह भी पढ़ें :- केटीएम 200 ड्यूक में किए ये बड़े बदलाव, मिलेंगे दो कलर ऑप्शन, इन बाइक्स से होगा मुकाबला

- विज्ञापन -

 

न्यू जेन इवोक के फीचर्स 

रेंज रोवर इवोक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नया Pivi Pro 2 इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ वॉयस कंट्रोल के साथ Amazon Alexa 10 सहित कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं, अपडेटेड इवोक में 3D सराउंड साउंड और केबिन एयर प्यूरिफिकेशन प्लस सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इवोक में ClearSight ग्राउंड व्यू कैमरा दिया है, जिसमें बोनट के नीचे का व्यू नज़र आता है और आईआरवीएम पर एक इंटरनल रीरव्यू डिस्प्ले भी हुई है, जो कार के पीछे क्या है इसका एक व्ययू ड्राइवर को देता है।

2024 Range Rover Evoque का पॉवरट्रेन

लैंड रोवर की अपडेटेड रेंज रोवर इवोक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160 बीएचपी की पावर पैदा करता है, जबकि इसका प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम 309 बीएचपी की पावर पैदा करता है। इसके अलावा इसमें 249 बीएचपी के साथ 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड या 163 बीएचपी या 204 बीएचपी स्टेट्स ऑफ ट्यून के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में मौजूद लैंड रोवर में केवल 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ही मिलने की संभावना है और जब भारत में नई इवोक लॉन्च होगी तो उसमें बड़ा अपडेट मिल सकता है। आपको बता दें, इवोक का अगला संस्करण इलेक्ट्रिक वर्जन में आने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version