- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield ने तैयार की ये नई मोटरसाइकिल, एक झलक ने लोगों...

Royal Enfield ने तैयार की ये नई मोटरसाइकिल, एक झलक ने लोगों का बनाया दीवाना

2024 Royal enfield classic 350 बाइक में 195 kg का वजन है। इसमें डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें LCD स्क्रीन दी गई है, जो इसे दिखने में अलग लुक देती।

2024 Royal enfield classic 350
2024 Royal enfield classic 350

2024 Royal enfield classic 350: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल लोग आंख बंद करके लेते हैं। कंपनी अब अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल का 2024 Royal enfield classic 350 नया अपडेट वर्जन लेकर आई है। इस बाइक के लुक्स में कई बदलाव किए गए हैं। ये बाइक जबरदस्त कलर ऑप्शन में मिलेगी। बाइक में को UCE मोटर को J प्लेटफॉर्म इंजन में चेंजेस पर तैयार किया गया है, जिससे ये तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज देगी।

Royal Enfield Classic 350

- विज्ञापन -

बाइक में 195 kg का वजन है। इसमें डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें LCD स्क्रीन दी गई है, जो इसे दिखने में अलग लुक देती। Royal Enfield की इस बाइक में 349 cc इंजन के साथ 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की कीमत 2.27 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह बाइक 32 kmpl तक की माइलेज देती है। इसमें कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

कंपनी का ये है प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अलग-अलग फॉर्म फैक्टर और डिजाइन बनाने के लिए कई प्रोडक्ट और इंजन आर्किटेक्चर की मदद से खुद को मजबूत कर रही है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी 6 से 9 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। जिसकी मदद से उसने पहली बार 10 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार करने का टारगेट सेट किया है। कंपनी ने FY25 के लिए अपने बिजनेस प्लान को बढ़ाने के लिए 1,200 करोड़ रुपए से 1,400 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version