2024 Tata Altroz cng price: अकसर मिडिल क्लास फैमिली घर के लिए ऐसी कार तलाशती है जिसकी कीमत कम हो। कीमत के बाद उस पर रोजाना पेट्रोल पर आने वाला खर्च कम हो यानि उसकी माइलेज सॉलिड हो। यही वजह है कि लोग अब पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते सीएनजी कारों का रूख कर रहे हैं। इसके अलावा एक चीज है जो लोग अपनी फैमिली के लिए गाड़ियों में चेक करते हें वह है उसकी सेफ्टी रेटिंग प्वाइंट। टाटा इसमें नंबर 1 है। कंपनी की एक धाकड़ सीएनजी कार है 2024 Tata Altroz cng price.
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स
मिलते हैं सीएनजी के दो सिलेंडर
बाजार की यह पहली कार है जिसमें सीएनजी के दो सिलेंडर दिए गए हैं। कार में 5 Star (Global NCAP) क्रैश टेस्ट की रेटिंग मिली हुई है। कार का बेस मॉडल 7.63 लाख का आता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 12.61 लाख और इसका सीएनजी बेस वर्जन 8.69 लाख (सभी एक्स शोरूम प्राइस) रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। 2024 Tata Altroz में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, छह एयरबैग और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स
कार में मिलती है डीजल इंजन का भी ऑप्शन
2024 Tata Altroz अल्ट्रोज को तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर नैचुरल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन आता है। यह कार हाई पावर जनरेट करती है, इसमें चलते हुए 90 bhp की पावर और 200 nm एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर यह कार 19.33 kmpl और सीएनजी पर 26.2km/kg की हाई माइलेज आसानी से दे दी है। कार में चाइल्ड लॉक और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स