spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota ने बनाई मिडिल क्लास के लिए Land Cruiser, अब इनोवा और क्रेटा का बजेगा बैंड

Toyota Land hopper: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी बिग साइज लग्जरी कारों के लए जाना जाता है। लेकिन कंपनी की लैंड क्रूजर जैसी एसयूवी गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा है, जिससे आम लोग इसे खरीद नहीं पाते। ऐसे में इंडिया में खासतौर पर मिडिल क्लास कार बायर्स जो क्रेटा, किआ सेल्टोस और नेक्सन लेते हैं उन्हें निशाना बनाते हुए टोयोटा ने अपनी नई कार Land hopper तैयार की है इसे हाल ही में कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें: Toyota Fortuner और MG Gloster की उड़ गई नींद, Nissan ले आया यह SUV कार

Land hopper  की चौड़ाई 1800 मिलीमीटर और लंबाई 4490 मिलीमीटर

Land hopper  की चौड़ाई 1800 मिलीमीटर और लंबाई 4490 मिलीमीटर की है। कार लवर्स इसे बैबी लैंड क्रूजर कह रहे हैं। इसमें एक से अधिक इंजन ऑप्शन मिलेगा। मल्टीपल पावरट्रेन के साथ यह कार दिखने में किसी ऑफ रोडिंग कार से कम नहीं। फिलहाल कंपनी ने इसकी इंडिया में लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: Toyota की इस सॉलिड कार में सब कुछ, हाई माइलेज, ज्यादा स्पेस और कीमत बस इतनी सी

Land hopper में 1.8 लीटर, 2 लीटर और 2.5 लीटर का इंजन ऑप्शन

Toyota Land hopper में 1.8 लीटर, 2 लीटर और 2.5 लीटर का इंजन ऑप्शन मिलेगा। कार की हाइट 1850 मिलीमीटर है, जिससे यह खराब रास्तों पर जमीन से टच नहीं होगी। स्पोर्टी लुक वाली यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है। इसमें LED हेडलैंप सेटअप, LED टेललाइट्स और क्रूज कंटोल दिया गया है। यह हाइब्रिड कार है, जिसमें एडिशन पावर कि लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Toyota की इस सॉलिड कार में सब कुछ, हाई माइलेज, ज्यादा स्पेस और कीमत बस इतनी सी

ये भी पढ़ें: Toyota Fortuner और MG Gloster की उड़ गई नींद, Nissan ले आया यह SUV कार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts