- विज्ञापन -
Home Auto बिहार के बाद अब Toyota ने किया ‘खेला’ बना डाली नई SUV...

बिहार के बाद अब Toyota ने किया ‘खेला’ बना डाली नई SUV कार, कीमत बहुत ही कम

Toyota Urban Cruiser Hyryder में 2 व्हील और 4 व्हील दोनों ड्राइव ऑप्शन मिलते हैं। कार में सीएनजी इंजन 26.6 km/kg की हाई माइलेज देता है।

2024 Toyota Urban Cruiser Hyryder
2024 Toyota Urban Cruiser Hyryder

2024 Toyota Urban Cruiser Hyryder launch: टोयोटा कार मार्केट का बड़ा प्लेयर है, कंपनी की एक से बढ़कर एक SUV कार आती हैं। खास बात यह है कि टोयोटा की कार में वर्तमान की जरूरत के मुताबिक सभी एडवांस फीचर्स और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अब साल 2024 में टोयोटा अपनी Toyota Urban Cruiser Hyryder का नया अपडेट मॉडल लॉन्च करने वाला है। इस कार के लुक्स पूरी तरह बदल दिए जाएंगे।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Toyota  ने SUV सेगमेंट में बिगाड़ दिया सबका खेल, कंपनी की इस कार के आगे नहीं टिक रही Tata और Hyundai

हेडलाइट, टेललाइट में बदलाव किया जा सकता है

इसमें नई ग्रिल के साथ, हेडलाइट, टेललाइट में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी जानकारी शेयर नहीं की है। कार लवर्स लंबे समय से इस कार के नए वर्जन का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल इस दमदार एसयूवी का बेस मॉडल 13 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें सीएनजी इंजन का भी ऑप्शन है। कार का टॉप मॉडल 23.41 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस कार में 1.5-लीटर का सॉलिड इंजन मिलता है।

कंपनी कार में डुअल टोन कलर ऑफर करती है

कंपनी कार में डुअल टोन कलर ऑफर करती है। कार का दमदार इंजन सड़क पर 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क देता है। यह 5 सीटर कार है, जिसका जानदार पेट्रोल इंजन 19 kmpl की माइलेज देता है। Toyota Urban Cruiser Hyryder में 2 व्हील और 4 व्हील दोनों ड्राइव ऑप्शन मिलते हैं। कार में सीएनजी इंजन 26.6 km/kg की हाई माइलेज देता है। इसमें 4 ट्रिम E, S, G और V आते हैं। यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देती है।

ये भी पढ़ें: Toyota  ने SUV सेगमेंट में बिगाड़ दिया सबका खेल, कंपनी की इस कार के आगे नहीं टिक रही Tata और Hyundai

ये भी पढ़ें: Toyota ने बनाई मिडिल क्लास के लिए Land Cruiser, अब इनोवा और क्रेटा का बजेगा बैंड

- विज्ञापन -
Exit mobile version