spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जल्दी करो भाई! Volkswagen ने कर दी अपनी इस कार की बुकिंग शुरू, बाद में नहीं मिलेगा मौका, जानें क्यों?

2024 Volkswagen Taigun GT: बाजार में इन दिनों हाई एंड गाड़ियों का जमाना है। इसी कड़ी में 2024 Volkswagen Taigun GT की कंपनी ने बुकिंग खोली है। यह नई अपडेट कार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में मिलेंगे। बाजार में यह कार क्रेटा, ग्रैंड विटारा, सेल्टोस और एलिवेट जैसी कारों का टक्कर देगी। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। यह कार पेट्रोल इंजन में पेश की गई है।

कार में 1.0-लीटर का हाई पावर पेट्रोल इंजन

फॉक्सवैगन इंडिया की गाड़ियों की हाई डिमांड रहती है। इससे पहले की कार का लंबा वेटिंग पीरियड  हो जाए इसकी बुकिंग करवा लीजिए। जानकारी के अनुसार 2024 Volkswagen Taigun GT शुरुआती कीमत 11.62 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलेगी। इस का टॉप मॉडल 19.76 लाख रुपए में ऑफर किया जा रहा है। इस कार में 1.0-लीटर का हाई पावर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह कार 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

छह एयरबैग और हाई स्पीड

2024 Volkswagen Taigun GT में 17 इंच के एलॉय व्हील और फेंडर बैज दिए गए हैं। इस नई अपडेटेड फॉक्सवैगन ताइगुन में एल्यूमीनियम पैडल, ब्लैक हेडलाइनर और ग्लॉसी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ एक स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। कार में 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन को भी ऑप्शन है। यह कार 114 bhp और 178 Nm जनरेट करती है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें छह एयरबैग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts