- विज्ञापन -
Home Auto BMW की नई लग्जरी कार पेश, चीते सी रफ्तार और रापचिक लुक्स

BMW की नई लग्जरी कार पेश, चीते सी रफ्तार और रापचिक लुक्स

नई BMW M3 में कॉम्पिटिशन टूरिंग का इंजन अपडेटेड डिजिटल इंजन कंट्रोल यूनिट (DME) मिलेगा। इसमें एडॉप्टिव एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं।

BMW M3: BMW अपनी गाड़ियों में लग्जरी फीचर्स देता है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई कार M3 से पर्दा उठाया है। यह बाइक हाई पावर इंजन के साथ 530 bhp की पावर जनरेट करेगी, जिससे यह पहाड़ और कच्चे रास्ते पर स्मूथ राइड देगी। इसमें न्यू जनरेशन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

- विज्ञापन -

8-स्पीड गियरबॉक्स और 528bhp की पावर

2025 BMW M3 में 6-सिलेंडर इन-लाइन इंजन अब 528bhp की अधिकतम आउटपुट जेनरेट करता है, जो कि 6,250rpm पर पिछले 508bhp से ज्यादा है।यह पुरानी बाइक का अपडेट वर्जन होगा, जो 2025 तक इंडिया में मिलेगा इसमें रियर एलईडी टेल लैंप ऑटो हाई बीम, कॉर्नरिंग लाइट और सिटी लाइट और ब्लू एक्सेंट का फीचर मिलेगा। यह हाई पावर कार है, जिसमें पीक टॉर्क आउटपुट 2,750rpm और 5,730rpm के बीच 650nm का है। इसमें 8-स्पीड  गियरबॉक्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

BMW M3 में डिजिटल इंजन कंट्रोल यूनिट

नई BMW M3 में कॉम्पिटिशन टूरिंग का इंजन अपडेटेड डिजिटल इंजन कंट्रोल यूनिट (DME) मिलेगा। इसमें एडॉप्टिव एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। इस धांसू कार में मल्टीफंक्शन बटन के साथ एक नया 3-स्पोक M लेदर स्टीयरिंग व्हील आएगा। इसमें फ्लैट-बॉटम डिजाइन और दो M बटन दी गई हैं। मौजूदा BMW M3 बाजार में 1.53 करोड़ रुपये की मिल रही है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version