spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

इंडिया वालों के लिए आ गई यह नई कार, 4 सेकंड में पकड़ेगी स्पीड और लुक्स ऐसे की नई ‘दुल्हन’ भी फेल, जानें डिटेल  

2025 Mercedes-Benz G-Class launch: इंडिया में अगर लोगों की कोई सपनों की कार है तो वह है Mercedes-Benz. अब कंपनी ने अपनी नई कार 2025 Mercedes-Benz G-Class शोकेस की है। इस कार को फुल्ली टच और इंटरनेट एडिशन बनाया गया है। 2025 Mercedes-Benz G 500 या G 550 अब एक नए 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। ये इंजन 443 बीएचपी की पावर और 560 एनएम पीक टॉर्क देगा। कार में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जो इसे हाई पावर कार बनाता है। यह हाई स्पीड कार है।

पहले से ज्यादा पावर

नई कार में पुराने इंजन की तुलना में नया 6-सिलेंडर अधिक शक्तिशाली इंजन मिलेगा। जिसमें 610 एनएम  का टॉर्क मिलेगी। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। कार में के लिए दो नई 11.6-इंच टचस्क्रीन यूनिट्स मिलेंगी। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस लेवल ADAS मिलेगा। यह कार कम्फर्टेबल सस्पेंशन सिस्टम के साथ आएगी। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है। यह हाई एंड कार है, जिसमें सभी एलईडी लाइट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

कंपनी ने इस मॉडल कि किया अपडेट

कपनी ने अपनी Mercedes-AMG G63 को भी अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद इसमें 4.0-लीटर ट्विन टर्बो इंजन मिलेगा, जो 585 बीएचपी पावर और 850 एनएम का टॉर्क देगी। यह कार 4.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में 3 वेरिएंट आते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts